होम latest News Jammu Police ने जारी किए 4 आतंकियों के Sketch, रखा लाखों का...

Jammu Police ने जारी किए 4 आतंकियों के Sketch, रखा लाखों का इनाम

0

जानकारी के अनुसार कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्कैच जारी किए हैं।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए भारतीय सेना युद्ध स्तर पर ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। इसी कड़ी में कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्केच जार किए हैं। इन चारों आंतकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक इलाके में देखा गया था। पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी पर कार्रवाई योग्य सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा है।
सिर में टोपी और बढ़ी हुई दाढ़ी
पुलिस ने जिन चारों आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। वह सभी सिर में टोपी लगाए हुए दिख रहे हैं। चारों आतंकियों की बढ़ी हुई दाढ़ी भी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही स्थानीय लोगों की मदद से इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजौरी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
बता दें कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक घने जंगल में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। सेना ने आंतिकियों के ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था। सेना के अधिकारियों ने बताया था कि पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कालाकोट में धरमसाल इलाके के गुलाबगढ़ में संयुक्त घेराबंदी की एवं तलाश अभियान चलाया और इस दौरान इस ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ।
हथियारों का बरामद हुआ जखीरा
उन्होंने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात को यह तलाश अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी ठिकाने से एक एके असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, दो हथगोले, तीन विस्फोटक पैकेट और लगभग 100 कारतूस और सिगरेट के कई पैकेट बरामद किए गए।
पिछला लेखJalandhar : देर रात फगवाड़ा गेट में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस
अगला लेखPM Modi को मिली जान से मारने की धमकी, आईबी हुई अलर्ट