होम latest News पंजाब में मंडराया बड़ा खतरा, सहमे यहां के लोग…Alert पर पुलिस और...

पंजाब में मंडराया बड़ा खतरा, सहमे यहां के लोग…Alert पर पुलिस और प्रशासन

0

अब पानी साफ हो गया है जिससे पानी की दुर्गंध भी खत्म हो गई है।

गत सोमवार की रात सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों में हड़कंप सा मच गया। यह जलस्तर 20 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया था, लेकिन आज शाम खबर लिखे जाने तक आधा फीट पानी घट चुका था और जलस्तर 18 हजार से 19 हजार क्यूसेक के बीच पानी बह रहा था।
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार कल रात भाखड़ा बांध से सतलुज नदी में अचानक पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर 2 फीट बढ़ गया, जिसके कारण सतलुज नदी पर काम कर रहे सरकारी अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जल स्तर में अचानक वृद्धि की सूचना दी। थाना प्रभारी लोहियां बख्शीश सिंह के नेतृत्व में लोहियां पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।

PunjabKesari
वहीं सतलुज नदी पर पहुंचे तो पानी का स्तर घटकर 18 से 19 हजार क्यूसिक हो गया था। हालांकि पानी अभी भी सतलुज के ऊपर से गुजर रहे। रेलवे पुल के लेवल से 5 फीट नीचे है जो खतरे के निशान से काफी नीचे है, लेकिन पानी का बहाव भी काफी तेज है।
पिछला लेखToll Plaza पर अब नहीं चलेंगे किसान कार्ड! जानें पूरा मामला
अगला लेखPunjab: अकाली दल को बड़ा झटका, मौजूदा विधायक हुए AAP में शामिल