होम latest News नशे को लेकर एक्शन में पंजाब पुलिस, बरनाला में चलाया कासो ऑपरेशन;...

नशे को लेकर एक्शन में पंजाब पुलिस, बरनाला में चलाया कासो ऑपरेशन; 17 लोगों को किया गिरफ्तार

0

 प्रदेश में फैले नशे के गिरोह को लेकर पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है।

बरनाला पुलिस के 155 कर्मचारियों ने कासो ऑपरेशन के तहत सेंसी बस्ती बरनाला में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें विभिन्न नशीले पदार्थों सहित 17 आरोपितों को काबू करके अगली कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने दर्ज किए 9 एफआईआर
एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक ने बताया कि इस कासो ऑपरेशन में बरनाला पुलिस के एक डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, 18 एनजीओ, 60 ईपीओ, 70 ट्रेनी सहित 155 पुलिस कर्मियों ने शहर की सेंसी बस्ती में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें नौ एफआरआई दर्ज की गई, जिसमें दो एफआरआई नशा तस्करी, सात एफआरआई एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हुई है।
भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद
कासो ऑपरेशन के तहत कुल 17 आरोपितों को काबू किया गया। इन काबू आरोपितों के पास से 510 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 161 बोतल अवैध शराब, 18 बाइक बरामद करके 24 आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई हैं।

 

पिछला लेखराजमार्ग परियोजनाओं को लेकर घमासान जारी, CM भगवंत मान बोले- उचित मुआवजा दें पंजाब की जमीन महंगी है
अगला लेखPunjab and Haryana High Court ने बड़े स्तर पर Punjab में जजों के तबादले