होम latest News अंतरिक्ष में ISRO की नई Satellite, आपदा से पहले मिलेगी चेतावनी

अंतरिक्ष में ISRO की नई Satellite, आपदा से पहले मिलेगी चेतावनी

0

ISRO ने एक के बाद एक अंतरिक्ष में झांडे गाढ़े हैं ।

अंतरिक्ष में ISRO ने एक बार फिर एक और उछाल लगाई है और इसरो के इतिहास में आज की तारीख भी दर्ज हो गई है. इसरो ने 16 अगस्त को 9 बज कर 17 मिनट पर अंतरिक्ष में एक ऐसी सैटलाइट लॉन्च की जो किसी भी आपदा के आने से पहले अलर्ट देगी।
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसरो ने यह नया रॉकेट एसएसएलवी D3 लॉन्च किया. साथ ही EOS-08 मिशन के तौर पर नया अर्थ ऑब्जरवेशन सैटलाइट की लॉन्चिंग की गई है।
यह सैटलाइट आपदाओं के बारे में अलर्ट देगी. यह एसएसएलवी की अंतिम प्रदर्शन उड़ान होगी. 2024 में बेंगलुरु मुख्यालय वाली अंतरिक्ष एजेंसी ने 1 जनवरी को PSLV-C58/XPoSat मिशन और 17 फरवरी को GSLV-F14/INSAT-3DS मिशन की सफल टेस्टिंग की थी।
सैटलाइट की खासियत
अर्थ ऑब्जरवेशन सैटलाइट (EOS-08) एक ऐसी सैटलाइट है जो पृथ्वी की निगरानी करेगा और साथ ही किसी भी तरह की आपदा की चेतवानी पहले से ही देगा, जिससे किसी भी आपदा का सामना करने में मदद मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक इस सैटलाइट का वजन लगभग 175.5 किलोग्राम है. इसमें तीन पेलोड हैं. एक इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रारेड पेलोड (ईओआईआर), दूसरा ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड (जीएनएसएस-आर) और तीसरा एसआईसी यूवी डोसिमीटर है।
पिछला लेखPM Modi ने Atal Bihari Vajpayee को दी श्रद्धांजलि, कहा- पूरा जीवन देश के नाम समर्पित किया
अगला लेखPunjab: CM Bhagwant Mann ने Jalandhar में फरहाया तिरंगा, पंजाबियों को दिया ये संदेश