होम latest News 11 साल बाद Jail से बाहर आया Asaram Bapu, दहशत में Rapeपीड़िता...

11 साल बाद Jail से बाहर आया Asaram Bapu, दहशत में Rapeपीड़िता का परिवार, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

0

पीड़िता का परिवार Asaram Bapu के पैरोल पर बाहर आने के बाद से काफी डरा हुआ है।

यूपी के शाहजहांपुर की पीड़िता से यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम 7 दिन की पैरोल पर इलाज के लिए बाहर आ रहे हैं. आसाराम के जेल से बाहर आने पर पीड़िता के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह सिर्फ प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए जेल से बाहर आना चाहता है. अगर इलाज की बात की जाए तो जोधपुर में भी आसाराम का इलाज संभव था।
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी कई तरह के प्रोपेगेंडा चलाए गए. उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट पीड़िता और उसका पिता बनाकर एक वीडियो प्रसारित करवाया गया. इसके इलावा और भी कई तरीके के झूठे वीडियो प्रसारित करवाए गए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता
पीड़िता के पिता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है वह अपनी ड्यूटी सही से नहीं करते. पीड़िता के पिता का कहना है कि ड्यूटी करने आने वाले सुबह 11:00 बजे आते हैं और शाम को 6:00 बजे चले जाते हैं।
पिछला लेखKolkata Case: प्रिंसिपल से पूछताछ, रडार पर 35 लोग…CBI जांच में क्या-क्या मिला?
अगला लेखPunjab: आज पूरी तरह से बंद रहेंगी OPD, यहां जानें Hospital में क्या खुला क्या बंद?