होम latest News Kolkata Case: प्रिंसिपल से पूछताछ, रडार पर 35 लोग…CBI जांच में क्या-क्या...

Kolkata Case: प्रिंसिपल से पूछताछ, रडार पर 35 लोग…CBI जांच में क्या-क्या मिला?

0

Kolkata में Junior Doctor के साथ Rape और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।

तारीख 16 दिसंबर, साल 2012, जब दिल्ली की सड़कों पर एक निर्भया की कहानी पूरी देश ने सुनी थी और उम्मीद की थी कि अब देश की कोई और बेटी निर्भया न बने, लेकिन एक बार फिर हम सब एक और तारीख के साक्षी बने हैं, 9 अगस्त 2024, जहां एक बार फिर कोलकाता की निर्भया का दर्द, उसकी चीखों ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं।
माता-पिता ने CBI को दी जानकारी
इस मामले में जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने सीबीआई को बताया कि उन्हें संदेह है कि इस अपराध में उसी कॉलेज के कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स शामिल हो सकते हैं. जूनियर डॉक्टर के माता-पिता ने सीबीआई को उन लोगों के नाम भी बताए जिन पर उनको शक है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, माता-पिता ने हमें बताया कि उन्हें अपनी बेटी के यौन उत्पीड़न और हत्या के पीछे कई लोगों के शामिल होने का संदेह है, उन्होंने हमें आर जी कर अस्पताल में अपनी बेटी के साथ काम करने वाले कुछ इंटर्न एवं डॉक्टरों के नाम बताए हैं।
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी ने कहा, हमने कम से कम 30 नामों की जांच कर रहे हैं, जिन्हें हम पूछताछ के लिए बुलाएंगे, हमने उनसे पूछताछ शुरू भी कर दी है. सीबीआई ने शुक्रवार को अस्पताल के उस कर्मी और दो पीजीटी डॉक्टर्स को तलब किया जो घटना की रात डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे।
प्रिंसिपल संदीप घोष से भी पूछताछ
हालांकि, सीबीआई की जांच में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का भी नाम शामिल है, सीबीआई अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
जूनियर डॉक्टर का शव मिलने के दो दिन बाद इस्तीफा देने वाले डॉ. घोष ने अपने ऊपर हमला होने की आशंका जताई थी, जिसके बाद उनके वकील ने कलकत्ता उच्च न्यायालय से सुरक्षा की मांग की थी, अदालत ने उन्हें एकल पीठ से संपर्क करने का निर्देश दिया. हालांकि , घोष कोलकत्ता मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बना दिए गए हैं।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से घटना के दिन की उनकी मूवमेंट और वारदात के अगले दिन के घटनाक्रम से जुड़े सवाल पूछे जा रहे है. इतना ही नहीं घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से जो बयान मीडिया में सामने आए वो बयान किस आधार पर दिए गए, उससे जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे है।
पीड़ित परिवार ने सीबीआई को दिए बयान में जो बताया है जिससे अस्पताल की भूमिका संदिग्ध होती है उससे जुड़े सवाल भी पूर्व प्रिंसिपल से पूछे जा रहे है. साथ ही प्रिंसिपल संदीप घोष से यह भी पूछा गया है कि उन्हें घटना की जानकारी कितने बजे और किससे मिली और उसके तुरंत बाद उन्होनें क्या किया, किसको बताया।
आरोपी संजय रॉय से पूछताछ
जूनियर डॉक्टर का शव 9 अगस्त को आर जी कर अस्पताल के सेमिनार रूम में मिला था, पुलिस ने इस सिलसिले में अगले दिन एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. सूत्र ने बताया कि सीबीआई शुक्रवार को गिरफ्तार व्यक्ति को अपराध के नाट्य रूपांतरण (रिक्रिएट) करने के लिए अस्पताल ले गई, जिससे यह पता लगाया जाता है कि उसने अपराध को कैसे अंजाम दिया था।
संजय को लेकर CCTV में क्या सामने आय
अब तक की तफ़्तीश में सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि आरोपी संजय रॉय गुरुवार रात करीब 11:00 बजे हॉस्पिटल पहुंचता है, वो अस्पताल पहुंचने के बाद करीब 30 मिनट अस्पताल में ही रुकता है. इस 30 मिनट में आरोपी संजय रॉय की मूवमेंट अस्पताल में नजर आ रही है।
इसके बाद वह दोबारा देर रात 3:45 से 3:50 के बीच अस्पताल आता है और किसी मकसद से वो फुटेज में सेमिनार रूम के अंदर जाता हुआ नजर आया है. करीब 60 मिनट बाद वह सेमिनार रूम से बाहर निकल आता है. 04:35 पर संजय रॉय सेमिनार हाल से वापिस आया और 04:37 पर आरोपी संजय अस्पताल परिसर से बाहर निकल गया।
सूत्रों के मुताबिक पीड़िता और उसके दोस्तों ने खाना रात में करीब 12 बजे ऑर्डर किया था, यह खाना एक ऑनलाइन ऐप के जरिए मंगवाया गया था. कोलकाता पुलिस ने इस डिलीवरी बॉय के बयान को भी दर्ज कर लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की मौत भी आखिरी बार खाना खाने के 3:30 से 4 घंटे बाद हुई. सीबीआई संजय रॉय के मोबाइल फोन की डिटेल्स को भी खंगाल रही है, साथ ही उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके उस रात उसकी मूवमेंट को एनालाइज कर रही है।
सीबीआई जांच में अभी तक क्या मिला
  1. सीबीआई लार्जर कांस्पीरेसी के तहत मामले की जांच कर रही है।
  2. सीबीआई बीते 3 दिनों में 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें पीड़ित परिवार भी शामिल है।
  3. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को अलग अलग लीड मिली है।
  4. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने 30 से 35 लोगों की एक लिस्ट तैयार की है।
  5. सीबीआई की इस लिस्ट में मृतक के कुछ दोस्त भी शामिल है, ये वो दोस्त है जिनके नाम पीड़ित परिवार ने CBI को दिए है।
  6. CBI अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स और स्टूडेंट को समन कर रही है।
  7. CBI की रडार पर अस्पताल के कुछ गार्ड और कोलकाता पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी शामिल है।
  8. सीबीआई को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बारे में कुछ जानकारी मिली है, अभी तक की जांच और फिइंडिंग के आधार पर पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सवाल जवाब किए जा रहे है।
पिछला लेखSports News: Ishaan Kishan ने Team India में नहीं चुने जाने का लिया ‘बदला’ 10 छक्कों के दम पर ठोका तूफानी शतक
अगला लेख11 साल बाद Jail से बाहर आया Asaram Bapu, दहशत में Rapeपीड़िता का परिवार, सुरक्षा बढ़ाने की मांग