होम latest News ‘सिसोदिया की तरह केजरीवाल भी शीघ्र जेल से बाहर आएंगे’, पूर्व डिप्टी...

‘सिसोदिया की तरह केजरीवाल भी शीघ्र जेल से बाहर आएंगे’, पूर्व डिप्टी सीएम से मिले पंजाब के सीएम भगवंत मान

0

CM Mann ने कहा कि Sanjay Singh और Manish Sisodia की तरह जल्द ही Arvind Kejriwal भी इस तानाशाही और अहंकार की दीवार तोड़कर बाहर आएंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की तरह जल्द ही केजरीवाल भी इस तानाशाही और अहंकार की दीवार तोड़कर बाहर आएंगे। सिसोदिया के बाहर आने से आप और मजबूत हुई है। आने वाले समय में आप देश का भविष्य है।
उन्होंने कहा कि सिसोदिया तानाशाही के शिकार हुए और 17 महीने जेल में रहकर आए हैं। जब उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला तो हमें राहत मिली। अदालत से न्याय मिला और आखिरकार सच्चाई की जीत हुई। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो फिर दिल्ली के बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए काम पर लग जाएंगे। कहा, केजरीवाल का जन्मदिन भी है। उनकी पत्नी से भी मुलाकात हुई। हमें उम्मीद है कि शीघ्र केजरीवाल को जेल से बाहर आएंगे।
झूठे केस बनाकर आप को तोड़ने की कोशिश: मान
उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे मामले बनाकर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और केजरीवाल को जेल में डालकर आप को तोड़ने की कोशिश की। भाजपा के लोगों ने कई नेताओं को लालच दिया, डराया धमकाया, लेकिन इस संकट के समय में भी आप नहीं टूटी। पार्टी में कोई दरार नहीं है, कोई गुटबाजी नहीं है। यह अफवाह फैलाई गई कि केजरीवाल ने सिसोदिया का नाम लिया। सिसोदिया भी केजरीवाल का नाम ले लेंगे। इस तरह के झूठ को लोग समझते हैं।
पंजाब अपने पैर पर स्वयं खड़ा होना जानता है: मान
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के ग्रामीण विकास फंड, नेशनल हेल्थ मिशन सहित कई योजनाओं के पैसे रोके हुए है। पंजाब अपने पैर पर स्वयं खड़ा होना जानता है। पंजाबी पूरी दुनिया में कामयाब हैं। ये हमारे पैसे रोककर ये जताना चाहते हैं कि पंजाब सरकार झुक जाएगी, लेकिन हम अपना हक मांग रहे हैं। पंजाबियों को अपना हक लेना आता है। हरियाणा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
पिछला लेखRaksha Bandhan 2024: 18 या 19 August, क्या है Raksha Bandhan की सही Date? राखी बांधने के लिए मिलेगा बस इतना समय
अगला लेखSports News: Ishaan Kishan ने Team India में नहीं चुने जाने का लिया ‘बदला’ 10 छक्कों के दम पर ठोका तूफानी शतक