होम latest News PM Modi से लेकर Rahul Gandhi तक, Raksha Bandhan पर इन नेताओं...

PM Modi से लेकर Rahul Gandhi तक, Raksha Bandhan पर इन नेताओं ने दी बधाई

0

पूरा देश आज के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मना रहा है।

पूरे देश में आज यानी 19 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को और भी मजबूत करता है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह तक सभी दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी ने लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और कामना की कि यह त्योहार सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।
 PM Modi  ने दी Raksha Bandhan की शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी, कहा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं, यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।
 Rahul Gandhi ने बहन साथ की फोटो शेयर
इस मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने अपनी और बहन प्रियंका गांधी की एक बहुत ही प्यारी तस्वीर पोस्ट की और कहा,भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं, रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।
Amit Shah ने दी शुभाकामनाएं
गृह मंत्री अमित शाह ने इस खूबसूरत त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।
स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda
स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने रक्षाबंधन के मौके पर पोस्ट करते हुए कहा, भाई-बहन के अटूट स्नेह और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि हमारी पावन संस्कृति का यह उत्सव सभी के जीवन को सुख-सौभाग्य व समृद्धि से परिपूर्ण रखे।
भाई-बहन का खूबसूरत त्योहार
हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है, एक धागा जब बहन-भाई की कलाई पर बांधती है तो उस एक धागे में उन दोनों का प्यार, वादे और रक्षा का विश्वास शामिल होता है. भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. यह पर्व भाई-बहन के प्यार और पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है।
पिछला लेखPunjab: ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना में 2601 विजेताओं ने जीते ₹1.52 करोड़- Harpal Singh Cheema
अगला लेखChandigarh: PGI में आने वाले मरीजों के लिए खास खबर, आज भी नहीं होगा ये काम