होम latest News Punjab: ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना में 2601 विजेताओं ने जीते ₹1.52...

Punjab: ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना में 2601 विजेताओं ने जीते ₹1.52 करोड़- Harpal Singh Cheema

0

वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema ने कहा कि बिल लाओ इनाम पाओ योजना को मिली प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है।

पंजाब में आम जनता के बीच लोकप्रिय हो चुकी है बिल लाओ इनाम पाओ योजना. इसकी शानदार सफलता की घोषणा करते हुए पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कर मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि मेरा बिल एप पर अपलोड किए गए कुल 97,443 बिलों के परिणामस्वरूप 2601 विजेताओं ने 1,51,62,335 रुपए के इनाम जीते हैं।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस योजना से कर अनुपालन में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बिल जारी करने में अनियमितताओं के दोषी पाए जाने वालों पर 7,92,72,741 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इनमें से अब तक 6,16,98,869 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।
वित्त मंत्री ने आगे बताया कि कुल 2601 विजेताओं में से 1892 विजेताओं को 1,10,22,885 रुपए के इनाम पहले ही वितरित किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शेष 709 विजेताओं को 41,39,450 रुपए के इनाम देने की प्रक्रिया चल रही है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
पिछला लेखRaksha Bandhanपर कहां-कहां बारिश की संभावना, उत्तर भारत के 10 राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
अगला लेखPM Modi से लेकर Rahul Gandhi तक, Raksha Bandhan पर इन नेताओं ने दी बधाई