क्या शाहरुख थे इन फिल्मों से बाहर होने की वजह?
जब इंटरव्यू में ऐश्वर्या से ये कहा गया था कि शाहरुख खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में अफसोस जाहिर कर चुके हैं कि वो न चाहते हुए भी आपकी पर्सनल लाइफ में दखल दे रहे थे, जो उन्हें नहीं करना चाहिए, इसलिए अब वो साथ काम नहीं कर सकते।
इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा, “ये सब हर्ट करता है, लेकिन उन्होंने खुद कभी इन फिल्मों को छोड़ने का फैसला नहीं लिया. न ही मैंने कभी शाहरुख से इसके बारे में कोई सवाल किया, क्योंकि ऐसे सवाल करना मेरे नेचर का हिस्सा नहीं है।”
इन फिल्मों में साथ दिखी शाहरुख-ऐश्वर्या की जोड़ी
‘देवदास’ के अलावा ऐश्वर्या और शाहरुख की ने ‘मोहब्बतें’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘जोश, ‘शक्ति द पावर’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. ‘मोहब्बतें’ को इस कदर लोगों का प्यार मिला था कि आज भी ये फिल्म लोगों की फेवरेट है. ऐश्वर्या राय आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म’पोन्नियिन सेल्वन 2′ में दिखी हैं. इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था।