अंधविश्वास का नतीजा हमेशा ही बुरा होता है।
पंजाब के गुरदासपुर के धारीवाल के गांव सिंघपुर मे अंधविश्वास के चलते एक शख्स की हत्या कर दी. यहां एक पादरी और उसके साथियों ने तीन बच्चों के पिता सैमुअल मसीह के अंदर से शैतान निकालने के लिए उसकी बुरी तरह से पिटाई की, जिसके चलते सैमुअल मसीह की मौके पर ही मौत हो गई. गरीब परिवार होने के कारण परिवार ने पुलिस को शिकायत नहीं की।
2 दिन रिश्तेदारों के कहने पर पुलिस को इस घटना के बारे में शिकायत की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने डयूटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कबर खोद कर व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए बाहर निकाला. जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पादरी समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक व्यक्ति सैमुअल मसीह की माता राखल और पत्नी सुनीता ने बताया कि उनके पति को कोई समस्या थी. मृतक को कभी-कभी दौरे पढ़ते थे, जिस कारण उन्होंने दुआ करवाने के लिए घर में एक पादरी को बुलाया था और पादरी आपने कुछ साथियों सहित उनके घर पर आया और उनके पति पर दुआ करने लगा।
पादरी ने कहा कि उसके भीतर एक शैतान घुसा हुआ है और शैतान को बाहर निकालने के लिए उसकी बुरी तरह से पिटाई करने लगे. युवक को नीचे गिरा कर लात और घूसों से उसकी पिटाई करन लगे, कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई।
दो दिन बाद कब्रिस्तान से शव को निकाला
गरीब परिवार होने के चलते उन्होंने अपने बेटे के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया. 2 दिन के बाद जब रिश्तेदारों ने उन्हें कहा कि पादरी के खिलाफ कोई कार्रवाई होनी चाहिए और उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी।
पुलिस ने कब्रिस्तान में पहुंचकर कब्र से व्यक्ति के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर के सदस्यों ने कहा कि पादरी और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिसने उन्हें अंधविश्वास में डालकर उनके बेटे की हत्या कर दी है।
इस घटना के बारे में ड्यूटी मजिस्ट्रेट इंद्रजीत कौर और डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सिंघपुर में अंधविश्वास के चक्कर में एक व्यक्ति सैमुअल मसीह से शैतान निकालने के चलते पादरी और उसके साथियों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी।
और घरवालों ने उसकी लाश को दफना दिया था लेकिन अब शिकायत मिलने पर व्यक्ति के शव को फिर से कब्रिस्तान से निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम कर मामले की जांच पड़ताल की जाएंगी. उन्होंने कहा कि पादरी समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।