होम latest News iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट की तारीख आई सामने, कीमतें ने मचाया...

iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट की तारीख आई सामने, कीमतें ने मचाया हड़कंप!

0

Apple के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 

 Apple के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमतें लीक हो गई हैं और उनके लॉन्च इवेंट की तारीख भी स्पष्ट हो गई है। ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान Apple अपने नए iPhone मॉडल्स को पेश करेगा।

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च इवेंट की तारीख
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 सीरीज की घोषणा 10 सितंबर को की जाएगी। इस इवेंट में Apple चार नए iPhone मॉडल्स पेश करेगा: iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max। यह इवेंट Apple का इस साल का अंतिम बड़ा इवेंट हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में iPhone 16 सीरीज के नए मॉडल्स 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, हालांकि भारत में इनकी उपलब्धता की तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

PunjabKesari

iPhone 16 सीरीज की कीमतें लीक
लीक्स के अनुसार, iPhone 16 सीरीज के विभिन्न मॉडल्स की कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं:
– iPhone 16: बेस मॉडल की कीमत $799 यानी लगभग 67,100 रुपये हो सकती है।
– iPhone 16 Plus: बड़े डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत $899 यानी लगभग 75,500 रुपये हो सकती है।
– iPhone 16 Pro: 256GB वैरिएंट की कीमत $1,099 यानी लगभग 92,300 रुपये के आसपास हो सकती है।
– iPhone 16 Pro Max: इसी स्टोरेज क्षमता के लिए कीमत $1,199 यानी लगभग 1,00,700 रुपये के आसपास हो सकती है।

PunjabKesari

प्रो वेरिएंट्स में 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्प
iPhone 16 सीरीज के रेगुलर और प्रो मॉडल्स में विभिन्न स्टोरेज विकल्प उपलब्ध होंगे। रेगुलर मॉडल्स 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकते हैं, जबकि प्रो वेरिएंट्स में 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्प की पेशकश की जा सकती है।

PunjabKesari

क्या है भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत
भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय कीमतों की तुलना में अधिक हो सकती हैं। पिछली सीरीज की कीमतों को देखते हुए, iPhone 15 Pro भारत में 1,34,900 रुपये और Pro Max 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसी तरह, iPhone 15 का 128GB स्टोरेज मॉडल 79,900 रुपये और iPhone 15 Plus 89,900 रुपये में उपलब्ध था। जैसे ही iPhone 16 सीरीज के लॉन्च की तारीख नजदीक आएगी, अधिक जानकारी सामने आएगी। इस नई सीरीज के लॉन्च के साथ ही तकनीकी दुनिया में एक नया धमाका होने की संभावना है।

पिछला लेखGolden Temple के नजदीक बने Hotel पर बड़ा Acion, जानें वजह…
अगला लेखUnified Pension Scheme: 60, 70 और 80 हजार बेसिक सैलरी पर मिलेगी इतनी पेंशन… समझिए UPS का गणित