होम latest News Stree 2 का हवाला देते हुए Kolkata rape case पर Twinkle Khanna...

Stree 2 का हवाला देते हुए Kolkata rape case पर Twinkle Khanna ने कहा- ‘आदमियों से ज्यादा भूतों से सुरक्षित हैं भारतीय महिलाएं

0

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में चंदेरी की महिलाओं और पुरुषों को भी सरकटे के आतंक से परेशान दिखाया गया है. काल्पनिक दुनिया की ये भूतिया कहानी लोगों का खूब मनोरंजन कर रही है।
वास्तविक घटनाएँ भयावहता से भी अधिक परेशान करने वाली हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने हालिया कॉलम में ‘स्त्री 2’ का हवाला देते हुए रेप की घटनाओं पर अपनी राय रखी है।
रेप की घटनाओं पर बोलीं ट्विंकल खन्ना
मिसेज फनीबोन्स उर्फ ​​ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने नए पोस्ट में खुलासा किया कि भारतीय महिलाएं भूतों से क्यों नहीं डरती हैं. उन्होंने बचपन की ‘एक किस्सा’ सुनाकर शुरुआत की. ट्विंकल ने पिछले दिनों सामने आई रेप की घटनाओं पर बात की है।
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप, बदलापुर में स्कूली बच्चों के यौन शोषण समेत कुछ अन्य मामलों का जिक्र किया।
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने लिखा, ”इस ग्रह पर 50 साल बीत चुके हैं. मुझे लगता है कि हम अभी भी अपनी बेटियों को वही सिखा रहे हैं जो मुझे बचपन में सिखाया गया था. अकेले मत जाओ. किसी भी आदमी के साथ अकेले न जाएं, चाहे वह आपका चाचा, भाई या दोस्त हो. रात को अकेले बाहर न निकलें. अकेले मत जाओ क्योंकि हो सकता है तुम कभी वापस न आओ।”
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने लिखा, ”हमें घर में कैद रखने के बजाय सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए. लेकिन तब तक मुझे लगता है कि इस देश में एक महिला अंधेरी गली में भूत का सामना करने वाले पुरुष की तुलना में अधिक सुरक्षित महसूस करेगी. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘स्त्री 2’ जैसी डरावनी फिल्में उस दुनिया में सामाजिक संदेश देने का एक तरीका हो सकती हैं जो अब पूरी तरह से डरावनी हो गई है।
पिछला लेखUnified Pension Scheme: 60, 70 और 80 हजार बेसिक सैलरी पर मिलेगी इतनी पेंशन… समझिए UPS का गणित
अगला लेखPunjab: Poultry Farm के मालिकों की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है माजरा