होम latest News Sidhu Moosewala का नया Song हुआ रिलीज़, एक घंटे में इतने Views

Sidhu Moosewala का नया Song हुआ रिलीज़, एक घंटे में इतने Views

0

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना आज ‘अटैच’ रिलीज हो गया जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था। सिद्धू मूसेवाला का गाना रिलीज होते ही एक मिनट में 1 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं।  बता दें कि दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का 8वां गीत रिलीज हुआ है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि नया गाना अटैच रिलीज होने की जानकारी सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट पर परिवार की तरफ से दी गई थी। इस जानकारी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद मूसेवाला के फैंस में खुशी की लहर थी। एक मिनट में इतने व्यूज मिलना मतलब कि सिद्धू मूसेवाला के फैंस आज भी उसे उतना ही  प्यार करते हैं। जिक्रयोग्य है कि 29 मई 2022 की सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
पिछला लेखमौसम को लेकर ताजा Update, पंजाब के इन जिलों में जारी हुआ बारिश का Alert
अगला लेखKangana Ranaut पर अभद्र टिप्पणी मामले में Haryana महिला आयोग ने Simranjit Singh Mann को भेजा नोटिस