चौकी इंचार्ज ने कहा कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
जालंधर हाइट्स में बुआ के घर रहती 18 साल की युवती द्वारा पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है।
मृतका की पहचान किरणदीप कौर पुत्री देशवीर सिंह निवासी नजदीक गंगा मंदिर फिरोजपुर के रूप में हुई है।
जालंधर हाइट्स चौकी की पुलिस ने मृतका का शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि किरणदीप के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और उसकी मां भी नहीं थी, जिसके चलते वह अपनी बुआ घर में रह रही थी और सी.टी. कालेज में पढ़ती थी।
चौकी इंचार्ज ने कहा कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मृतका के परिजन फिरोजपुर से आ रहे हैं।