होम latest News लाेगाें काे लगा अब एक और बड़ा झटका, LPG के बाद पेट्रोल...

लाेगाें काे लगा अब एक और बड़ा झटका, LPG के बाद पेट्रोल और डीजल भी हुआ महंगा

0

पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया गया हैं।

 पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिस कारण अब पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा मिलेगा। बता दें, पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया गया हैं।
तो चलिए जानते हैं देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
# दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
# मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
# कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
# चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर है।
पूरी जानकारी अभी दी जारी हैं।
पिछला लेखपंजाब के लोगों के लिए Warning , सोच समझकर निकले घर से बाह
अगला लेखपंजाब के CM Bhagwant Mann आज प्रदर्शनकारी किसानों से करेंगे मुलाकात