होम latest News Firozpur: Triple Murder मामले में ताबड़तोड़ फायरिंग की दिल-दहला देने वाली Video...

Firozpur: Triple Murder मामले में ताबड़तोड़ फायरिंग की दिल-दहला देने वाली Video आई सामने

0

 Triple Murder मामले में अब सीसीटीवी वीडियाे सामने आई हैं

फिरोजपुर के अकालगढ़ गुरुद्वारा साहिब के कुछ दिन पहले एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार 5 लाेगाें पर हमलावरों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें 2 नौजवानों और 1 लड़की की मौत हाे गई थी और 2 गंभीर रूप से घायल हाे गए।
इस मामले में अब सीसीटीवी वीडियाे सामने आई हैं, जिसमें आप देख सकते हैं, कैसे कुछ युवक ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं।
युवक दाे माेटरसाइकिल में आए थे। पहले ताे वह कुछ देर तक खड़े रहे और फाेन पर बात कर रहे थे, जैसे ही कार माेड़ पर आई युवकाें ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी।
बता दें, इस हमले के बाद FIR की कॉपी सामने आई हैं, जिसें पुलिस ने 8 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है।
पुलिस में दी अपनी शिकायत में चरणजीत कौर ने कहा कि मैं अकालगढ़ गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जा रही हूं, मुझे वहां से ले लेना।
अराेपियाें ने मेरे सामने हमारी कार पर हमला कर दिया, जिसके बाद मैंने शाेर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद सभी लाेग इक्कठे हाे गए।
चरणजीत कौर ने कहा कि मेरे बेटे दिलीप सिंह का आशीष चोपड़ा और हैप्पी माल के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था, अक्सर ही मेरे बेटे काे मारने की धमकियां देते रहते थे। कल उनके कहने पर ही हमला किया गया था।
जानकारी के लिए बता दें, कुछ दिन पहले फिरोजपुर के अकालगढ़ गुरुद्वारा साहिब के बाहर एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार 5 लाेगाें पर हमलावरों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
इस फायरिंग में 2 नौजवानों और 1 लड़की की मौत हाे गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं। मृतकों की पहचान दिलप्रीत सिंह पुत्र आकाशदीप सिंह, जसप्रीत कौर पुत्री आकाशदीप सिंह निवासी कंबोज नगर, फिरोजपुर शहर के रूप में हुई है, जबकि लड़की को गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति का नाम अनमोल सिंह है।
मृतक लड़की जसप्रीत कौर की एक महीने बाद शादी होनी थी। गोली लगने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दाे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पिछला लेखPunjab University में निर्दलीय Anurag Dalal बने प्रधान, उपाध्यक्ष पद पर अर्चित गर्ग ने जीत दर्ज की
अगला लेखपंजाब सरकार का बड़ा फैसला, IPS अधिकारी Rakesh Agrawal को ADGP किया Promote