होम latest News Aadhaar Card को लेकर बड़ा Update! 14 September नहीं, Free में आधार...

Aadhaar Card को लेकर बड़ा Update! 14 September नहीं, Free में आधार में बदलाव की ये है लास्ट डेट

0

आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि आदि अपडेट करने के लिए आखिरी तारीख अब 14 सितंबर नहीं है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 तय की गई थी, लेकिन अब इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
जी हां, UIDAI की ओर से आधार को मुफ्त में अपडेट करने की लास्ट डेट में बदलाव कर दिया गया है जिसके चलते यूजर्स के पास आधार में नाम, पता, जन्मतिथि आदि को बदलने के लिए कुछ महीनों का और मौका है।
UIDAI की ओर से अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी गई है कि आधार को मुफ्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख को 14 सितंबर से बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 कर दिया गया है।
ऐसे में आपके पास आधार से नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट करने के लिए कुछ महीनों का समय है। हालांकि, इसके बाद आपको आधार अपडेट करने के लिए फीस देनी होगी। आइए जानते हैं कि आप कैसे मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं?
मुफ्त में कैसे होगा आधार कार्ड अपडेट?
अगर आप मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना सकते हैं। इसके लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (MyAadhaar Portal) पर जाना होगा।
सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन में ही आधार का ऐप यानी MyAadhaar App डाउनलोड करें और इसके माध्यम से आधार में नाम, पता या जन्मतिथि को मुफ्त में अपडेट कर लें। 14 दिसंबर 2024 तक आधार की मुफ्त सेवा का लाभ उठाकर आप आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।
पिछला लेखJalandhar: Shri Siddh Baba Sodhal मेले को लेकर तैयारियां शुरू, माथा टेकने पहुंचने लगे श्रद्धालु, किए खास प्रबंध
अगला लेखPM Narendra Modi आज फूकेंगे चुनावी अभियान का बिगुल, साधेंगे 23 विधानसभा सीट