होम latest News एक ही Tournament में खेल रहे Rahul Dravid और Sachin Tendulkar के...

एक ही Tournament में खेल रहे Rahul Dravid और Sachin Tendulkar के बेटे, प्रदर्शन में कौन किस पर है भारी

0

Rahul Dravid के बेटे समित और Sachin Tendulkar के बेटे अर्जुन दोनों इन दिनों KSCA के बैनर तले खेले जा रहे एक Tournament में खेल रहे है।

क्रिकेट की पिच पर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए तो आपने खूब देखा है. आपमें से कुछ राहुल द्रविड़ के फैन रहे होंगे तो कईयों को सचिन तेंदुलकर अच्छे लगते होंगे. खैर इन दोनों दिग्गजों ने संन्यास ले लिया है और अब वक्त है उनके बेटों का खेल देखने का।

राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन इन दिनों एक ही टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. ये दोनों कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले खेले जा रहे डॉक्टर के थिमाप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. तो आईए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में कैा है समित द्रविड़ और अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन?

टूर्नामेंट एक है पर समित द्रविड़ और अर्जुन तेंदुलकर की टीमें अलग-अलग हैं. समित द्रविड़ जहां KSCA कॉल्ट्स के लिए खेल रहे हैं. वहीं अर्जुन तेंदुलकर गोवा की टीम का हिस्सा हैं. बड़ी बात है कि समित और अर्जुन दोनों की भूमिका अपनी-अपनी टीमों के लिए एक है. ये दोनों ही ऑलराउंडर हैं. अब बतौर ऑलराउंडर किसने कितना दम टूर्नामेंट में दिखाया है, आईए जानते हैं।

समित द्रविड़ का ऑलराउंड प्रदर्शन

सबसे पहले बात राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की, जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 1 मैच खेला है और उसकी एक पारी में शतक बनाते-बनाते चूके हैं. वो बस शतक से 9 रन दूर रह गए थे।

समित द्रविड़ ने 4 सितंबर से शुरू हुए ओडिशा के खिलाफ मैच की पहली पारी में 106 गेंदों का सामना करते हुए 91 की औसत से 91 रन बनाए थे, जिसमें 16 चौके शामिल रहे थे।

उसी मैच में समित द्रविड़ ने 6 ओवर की गेंदबाजी कर 3 मेडन भी फेंके थे और 8 रन दिए थे. यानी कि उनकी इकॉनमी 1.33 की रही थी. समित टूर्नामेंट में सबसे कम इकॉनमी वाले गेंदबाज हैं।

अर्जुन तेंदुलकर का ऑलराउंड प्रदर्शन

अब सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने जो किया है उस पर भी गौर करते हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं जिसकी 3 पारियों में 72 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 102 गेंदों का सामना किया. 36 की औसत से बनाए इस रन में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

बात अगर ऑलराउंडर अर्जुन की गेंदबाजी की करें तो साफ है कि 2 मैच की 4 पारियों में उन्होंने 55 ओवर डाले, जिसमें 201 रन देकर उन्होंने 13 विकेट चटकाए. इसमें से 9 विकेट उन्होंने सिर्फ 1 मैच में ही लिए हैं. उनका बॉलिंग औसत 15.46 का रहा जबकि इकॉनमी 3.65 की रही. उन्होंने कुल 6 मेडन फेंके।

राहुल द्रवि़ड़ और सचिन तेंदुलकर दोनों के बेटे ऑलराउंडर हैं. और, अगर इस पैमाने पर टूर्नामेंट में दोनों का प्रदर्शन देखें तो दोनों में कोई किसी से कम नहीं दिख रहा।

पिछला लेखKangana Ranaut ने बताया अपना Wedding Plan, बोली- इसके बाद शादी करने का कोई फायदा नहीं
अगला लेखAmritsar Commissionerate पुलिस ने Drug तस्करी Network का किया भंडाफोड़