होम latest News Chandigarh को मिली BCCI के 59 मैचों की मेजबानी, खिलाड़ियों की Fitness...

Chandigarh को मिली BCCI के 59 मैचों की मेजबानी, खिलाड़ियों की Fitness और Training पर होगा जोर

0

Asia Book of Records में दर्ज गली Cricket Tournament ने अन्य Cricket Associationके लिये अब एक केस स्टडी है।

गत दो सालों से सफल आयोजित हो रहे गली क्रिकेट टूर्नामेंट, यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन के लिये वरदान साबित हुये। गत साल की तुलना चंडीगढ़ में क्रिकेट के रजिस्टेशन में एकाएक सौ फीसदी का उछाल इसका जीवांत प्रमाण है।
यह बात यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने रविवार को होटल नोवाटेल में आयोजित यूटीसीए के 44वें एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान दोहराई।
टंडन ने आंकड़े पेश करते हुये बताया कि क्रिकेट में युवाओं का रुझान बढ़ा जिसके लिये गली क्रिकेट टूर्नामेंट जैसा बेहतरीन प्लेटफार्म, बीसीसीआई द्वारा प्रदान किया गया इंफ्रास्टक्चर और सपोर्ट स्टाफ की कार्यकुशलता जिम्मेवार है।
उन्होंनें बताया कि गत सीजन 2023-24 में कुल 1400 प्लेयर्स ने रजिस्टर करवाया जबकि वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 2820 हुआ।
एशिया बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज गली क्रिकेट टूर्नामेंट ने अन्य क्रिकेट ऐसोसियेशन के लिये अब एक केस स्टडी है।
यूटीसीए के लिये यह टूर्नामेंट बीसीसीआई आयोजनों के लिये बेंच स्ट्रैंथ को मजबूती प्रदान करता है। गत वर्ष चयनकर्ताओं ने 35 क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट से शॉर्टलिस्ट किये जबकि इस वर्ष 50 प्लेयर्स की गेम में पैनापन लाने का जिम्मा है।
चंडीगढ़ पुलिस और यूटी प्रशासन के विभिन्न विभागों के सहयोग के करवाये इस वर्ष गली क्रिकेट टूर्नामेंट में 302 टीमों के 3072 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें शहर के बुद्धिजीवि वर्गो के लिये 12 एग्जीबिशन मैच भी आयोजित करवाये।
आगामी बीसीसीआई डोमेस्टिक सीजन पर उन्होंनें कहा कि चंडीगढ़ को इस बार 59 मैचों की मेजबानी मिली है जिसके लिये वे तैयार हैं।
टीमों के प्रदर्शन को ओर अधिक प्रभावी बनाने के लिये फिटनैस और टेनिंग पर बल दिया है। हर टीमों के नियमित कैंप आयोजित कर सपोर्ट स्टाफ उनके स्टांग प्वाईट्स को ओर प्रभावी और वीक प्वाईंट्स पर काम कर रहा है।
इसके अलावा यूटीसीए ने इंटर स्टेट फ्रेंडली मैचों, जेपी अत्रै टूर्नामेंट और एनसीए वर्कशाप्स के माध्यम से खिलाड़ियों को एक्सपोजर प्रदान किया है।
टीमों की मेंटल फिटनेस के लिये मोटिवेशनल और डाइटरी सैशन पर भी काम किया जा रहा है जिससे की वे मैच के दौरान प्रेशर वाली स्थितियों को झेल सके।
उन्होंने बताया कि गत सीजन यूटीसीए ने बीसीसीआई के 15 विभिन्न टूर्नामेंट के 91 मैचों में लिया था। बावजूद वर्षा से बाधित मैचों के टीमों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा और इस बार वे आश्वस्त हैं कि टीम और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये आतुर है।
इससे पूर्व यूटीसीए सचिव देवेन्द्र शर्मा ने ऐसोसियेशन की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जबकि कोषाध्यक्ष सीए आलोक कृष्ण ने अकाउंट का ब्यौरा पेश किया जिस पर आये सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की।
एपेक्स मैंबर डेनियन बैनर्जी ने आये प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सह सचिव रविन्द्र सिंह , उपाध्यक्ष युवराज महाजन सहित अन्य ऐपेक्स व अन्य सदस्य शामिल हुये।
पिछला लेखBolly Wood: भारत की सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस से, 50 सेकंड के लिए लेती हैं; 5 करोड़ रुपये
अगला लेखArvind Kejriwal घर और गाड़ी समेत सारी सरकारी सुविधाएं छोड़ेंगे, सुरक्षा को भी खतरा’, बोले Sanjay Singh