Delhi की नई सीएम आतिशी ने कहा कि UP government का बिजली मॉडल ‘सबसे महंगा है।
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार (20 सितंबर) को आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के जरिए दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ाने की कोशिश करेगी. ऐसी स्थिति न आने देने के लिए आप ने लोगों से अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर हराने की अपील की।
दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नीत उत्तर प्रदेश सरकार का बिजली मॉडल “सबसे महंगा है और इसमें लंबे समय तक कटौती होती है।”
दिल्ली वालों से की ये अपील
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुनने से दिल्ली वालों को बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी से बचाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा, “हम जो उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं, अगर आप केजरीवाल को नहीं चुनते हैं तो हमें दिल्ली में भी यही देखना पड़ सकता है।
केवल अरविंद केजरीवाल ही सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे मुफ्त बिजली दे सकते हैं. मैं अगले चार महीनों के दौरान दिल्ली के लोगों की रक्षा करूंगी क्योंकि बीजेपी दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ाने की कोशिश कर सकती है।”
‘बिजली लूट की होगी जांच’
आतिशी के इस बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब फरवरी में उनकी सरकार आएगी तो केजरीवाल सरकार और निजी बिजली वितरण कंपनियों की लूट की जांच होगी और यथासंभव धन वापसी सुनिश्चित की जाएगी।
बीजेपी को हराने की तैयारी
बता दें कि दिल्ली भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के लिए लंबे समय से दिल्ली और देश की सत्ता पर काबिज होने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने की वजह से यह अब चरम पर पहुंच गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव में बीजेपी को हराकर चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।