होम latest News पंजाब में खुले 30 नए आम आदमी क्लिनिक, CM भगवंत मान ने...

पंजाब में खुले 30 नए आम आदमी क्लिनिक, CM भगवंत मान ने किया उद्घाटन

0

पंजाब के में 30 नए आम आदमी क्लिनिक खोले जा रहे हैं।

पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का काम लगातार जारी है। पंजाब की मान सरकार का कहना है कि किसी भी प्रदेश के विकास के लिए वहां के लोगों का स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है।

इसलिए राज्य सरकार की तरह से पंजाब के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 30 नए आम आदमी क्लिनिक खोले जा रहे हैं। सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बठिंडा जिले के गांव चौके से इन 30 आम आदमी क्लीनिकों का उद्घाटन किया है।

840 मोहल्ला क्लीनिक

जनाकरी के अनुसार पूरे पंजाब में कुल 840 मोहल्ला क्लीनिक मौजूद हैं, जिनमें लोगों का इलाज किया जाता है। शहरी इलाकों में 310 और ग्रामीण इलाकों में 530 आम आदमी क्लीनिक है।

अब तक इन आम आदमी क्लीनिक से 2 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। यहां से लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है और मुफ्त दवा दी जाती है। इन आम आदमी क्लीनिक का सबसे ज्यादा फायदा पंजाब की महिलाओं को हुआ है।

सीएम मान की संगरूर में लोगों से मुलाकात

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल अपने संगरूर आवास पर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सबके साथ बैठकर सरकार के कामकाज पर चर्चा की। लोग सरकार की नीतियों से संतुष्ट हैं।

इसके साथ ही लोगों ने सर्वसम्मति से चुनी जाने वाली पंचायतों को विशेष अनुदान देने के हमारी सरकार के फैसले की भी सराहना की। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम लोगों से सलाह लेने के बाद ही जनता के लिए फैसले लिए हैं।

पिछला लेखपंजाब: एक क्लिक पर मिलेगा सभी निकाय सेवाओं का लाभ, लाइसेंस समेत इन कामों के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
अगला लेखतिरुपति के बाद सिद्धिविनायक के प्रसाद पर बवाल! लड्डू के पैकेट पर मिले चूहे… शुरू हुई जांच