होम latest News Bengaluru Murder Case: Mahalakshmi के 30 टुकड़े करने वाला प्रेमी तो नहीं?...

Bengaluru Murder Case: Mahalakshmi के 30 टुकड़े करने वाला प्रेमी तो नहीं? पति के दावों में कितनी सच्चाई

0

 नेपाल की महालक्ष्मी को मारकर उसकी लाश के 30 टुकड़े करके फ्रिज में छिपा दिए गए।

नेपाल की रहने वाल महालक्ष्मी बेंगलुरु के व्यालिकेवल इलाके में हत्या कर दी गई। गत 21 सितंबर को उसकी लाश घर में फ्रिज के अंदर मिली, लेकिन लाश टुकड़ों में मिली। पुलिस ने करीब 30 टुकड़े बरामद किए हैं। बेंगलुरु वेस्ट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर एन सतीश कुमार ने मामले की पुष्टि की और बताया कि मृतका के पति हेमंत दास ने अशरफ नामक नाई पर हत्या किए जाने का शक जताया है। आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है। वह पश्चिम बंगाल में है और जल्दी ही उसे गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा। प्रदेश के गृह मंत्री गंगाधरैया परमेश्वर ने जल्द से जल्द हत्या के राज से पर्दा उठाने के आदेश दिए हैं। साथ ही 3 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट तलब की है। मामला राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) तक पहुंच गया है।

पति को हत्या में प्रेमी की भूमिका होने का संदेह

एडिशनल पुलिस कमिश्नर एन सतीश कुमार ने बताया कि महालक्ष्मी के पति हेमंत दास ने उत्तराखंड के रहने वाले अशरफ नामक नाई पर हत्या में शामिल होने का शक जताया है। हेमंत का कहना है कि उसकी पत्नी के अशरफ के साथ अवैध संबंध थे। उसने अशरफ के खिलाफ कुछ महीने पहले बेंगलुरु के ही नेलमंगला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे आदेश दिया था कि वह बेंगलुरु न आए और न ही महालक्ष्मी से मिले। उसके बाद वह घर तो नहीं आया, लेकिन महालक्ष्मी उसे छोड़कर अलग रहने थी। अब अचानक महालक्ष्मी की हत्या हो गई और वह भी इतने वीभत्स तरीके से, इसलिए उसे शक है कि वारदात अंजाम देने में अशरफ का हाथ हो सकता है, वरना कोई ऐसा क्यों करेगा?

9 महीने से पति से अलग रही रही थी महालक्ष्मी

हेमंत दास ने पुलिस को बताया कि उसकी और महालक्ष्मी की शादी 6 साल पहले हुई थी। उनकी एक बेटी भी है, लेकिन महालक्ष्मी के साथ आए दिन झगड़े होते रहते थे। इस बीच उसे महालक्ष्मी के अवैध संबंधों का पता चल गया। अप्रैल-मई 2022 की बात है, जब उसने महालक्ष्मी को अशरफ के साथ देखा था। जब उसने अशरफ के बारे में पूछता तो वह आनाकानी करने लगी और कहने लगी कि तुम शक कर रहे हो। उसने महालक्ष्मी को अशरफ की दुकान के अंदर भी देखा था। महालक्ष्मी को उससे मिलने से रोका तो वह नहीं मानी, इसलिए उसने अशरफ के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी थी। हालांकि इसके बाद महालक्ष्मी अशरफ साथ नजर नहीं आए, लेकिन महालक्ष्मी उससे अलग रहने लगी थी। पुलिस अशरफ को गिरफ्तार करके पूछताछ करे तो शायद सच सामने आ जाए।

पिछला लेखIND vs BAN: कानपुर में खिलाड़ियों को खाने में मिलेगा कौन सा पकवान? मेन्यू देखकर चौंक पड़ेंगे
अगला लेखपंजाब में सस्ती हुई शराब , अब मिलेगी इतने रुपए की बोतल