होम latest News Arvind Kejriwal जल्द छोड़ेंगे CM निवास, नए घर की तलाश तेज

Arvind Kejriwal जल्द छोड़ेंगे CM निवास, नए घर की तलाश तेज

0

Arvind Kejriwal ने हाल ही में कहा था कि नवरात्र शुरू होने के बाद दिल्ली सीएम का आवास छोड़ देंगे।.

दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने नए घर की तलाश तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि वह बहुत जल्द सीएम आवास खाली कर देंगे. दिल्ली में उनके लिए नया घर खोजा रहा है।

पार्टी के कई विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता और आम नागरिक अपनी सामाजिक-आर्थिक या राजनीतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना उन्हें घर की पेशकश कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली के आसपास ही रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े रहें. दरअसल, केजरीवाल एक ऐसी संपत्ति की तलाश में हैं, जो विवाद मुक्त हो और वहां रहने में किसी प्रकार की समस्या न हो.केजरीवाल फिलहाल कहां रहेंगे, यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह जल्द ही कोई ठिकाना तय कर लेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक ऐसा घर ढूंढने पर ध्यान दे रहे हैं, जहां से वह अपने समय और संसाधनों का पूरी क्षमता से इस्तेमाल कर सकें और उसमें किसी भी तरह की कोई रुकावट न आए।

वह एक ऐसी जगह पर घर की तलाश कर रहे हैं, जहां रहकर वह न केवल अच्छे से अपना काम कर सकें, बल्कि उन्हें विजिट करने और दिल्ली के हर इलाके में रह रहे लोगों से आसानी से जुड़ने में मददगार साबित हो।

जल्द छोड़ दूंगा सीएम बंगला- केजरीवाल

केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली के जंतर-ंमंतर पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं बहुत जल्द सीएम हाउस छोड़ दूंगा. नवरात्र शुरू होते ही मैं कहीं और शिफ्ट हो जाऊंगा।

पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि सीएम बनने के 10 साल बाद भी दिल्ली में उनका अपना एक भी घर नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने 10 साल में आपके प्यार और आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं कमाया है. दिल्ली में बहुत से लोग मुझे बिना किराए के अपना घर दे रहे हैं. मैं जल्द ही सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सीएम आवास खाली कर दूंगा।

केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिया था इस्तीफा

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पत्र लिखकर केंद्र सरकार से उन्हें सरकारी आवास अलॉट करने की मांग की थी लेकिन इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

केजरीवाल 2015 से सिविल लाइंस के फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में रह रहे हैं, जब वह दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए थे.17 सितंबर को उन्होंने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सीएम की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक दिल्ली की जनता दोबारा चुनकर ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती।

पिछला लेखHospital के बेड से Punjab CM भगवंत मान ने की RPNUL के विद्यार्थियों से बात
अगला लेखCongress ने सेना से मांगे थे Surgical Strike के सबूत…Jammu में PM मोदी का बड़ा हमला