होम latest News Kapurthala में मतदान के 20 दिन पहले सर्वसम्मति से बनी पंचायत, जानिए...

Kapurthala में मतदान के 20 दिन पहले सर्वसम्मति से बनी पंचायत, जानिए कैसे

0

लोगों ने वोटिंग से 20 दिन पहले ही सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव कर लिया है।

पंजाब में पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से राज्य के गांवों में चुनाव की लहर दिखाई दे रही है। इस बीच विधानसभा क्षेत्र भुलत्थ के गांव बरियार में लोगों ने वोटिंग से 20 दिन पहले ही सर्वसम्मति से पंचायत का चुनाव कर लिया है।

इस तरह से पंजाब की NRI बेल्ट के लिए फेमस भुलत्थ क्षेत्र के बरियार गांव सर्वसम्मति से पंचायत बनाने वाला पहला गांव बन गया है। यहां गांव की 3 महिलाओं और 4 पुरुषों को गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से पंच चुनकर ग्राम पंचायत का गठन किया है।

नए सरपंच नंबरदार सतपाल सिंह

गांव वासियों द्वारा चुने गए पंचायत के नए सरपंच नंबरदार सतपाल सिंह ने कहा कि वह बरियार गांव में सुधार के लिए यहां लोगों के बीच एकता बहुत जरूरी है।

नवगठित पंचायत की तरफ से गांव के विकास कार्यों में किसी भी तरह कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। वहीं गांव में विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत एक-दूसरे की सलाह और गांव के लोगों से राय-मशवरा जरूर करेगी।

सरपंच सतपाल सिंह ने आगे कहा कि गांव के NRI युवाओं ने हमेशा इस धरती के विकास और कल्याण के काम योगदान दिया है। गांव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हालांकि कपूरथला के डीसी अमित कुमार पांचाल ने बताया कि उन्हें अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

नामांकन की प्रक्रिया

बता दें कि पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए 27 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। यह प्रक्रिया 4 अक्टूबर तक चलेगी। जानकारी के अनुसार सुबह 11 से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएगे।

5 अक्टूबर को सभी नामांकनों की छंटनी की जाएगी। 7 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 15 अक्टूबर को सुबह 8 से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

पिछला लेखCBFC ने ‘Emergency’ को 13 बड़े बदलावों के साथ दी मंजूरी, पढ़ें पूरी जानकारी
अगला लेखPunjab में नशीली गोलियों की बड़ी खेप बरामद, 6 गिरफ्तार