होम latest News Punjab: राज्य चुनाव आयुक्त से AAP प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, आचार संहिता...

Punjab: राज्य चुनाव आयुक्त से AAP प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, आचार संहिता को लेकर की ये मांग

0

 चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के साथ उम्मीदवारों को समय पर एनओसी जारी करने की वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मांग की है।

आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और पंचायत चुनाव में आचार संहिता को सख्ती से लागू करने की मांग की। साथ ही जिन पंचायतों में बोली लगाकार पंचायतें चुनने के मामले सामने आए हैं, उनमें सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के साथ उम्मीदवारों को समय पर एनओसी जारी करने की मांग की है। इसी के साथ ही जो गांव बड़े है वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि मतगणना के दौरान कई पंचायतों में कर्मचारियों को रात भी हो जाती है।

इसके साथ ही सेंसिटिव बूथ पर भी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। चीमा ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त ने भरोसा दिया है कि वह डीजीपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करने जा रहे हैं। साथ ही अन्य मामलों में भी सख्त कारवाई की जाएगी।

 

पिछला लेखहरियाणा: वो 5 मौके, जब नेताओं के काम नहीं आया राम रहीम का चुनावी समर्थन, मिली बुरी हार
अगला लेखRs 2000 Note: ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट: RBI ने दी नई जानकारी