होम latest News शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया गोविंदा का हेल्थ अपडेट, एक्सीडेंट को लेकर कही...

शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया गोविंदा का हेल्थ अपडेट, एक्सीडेंट को लेकर कही ऐसी बात की सबका मुंह कर दिया बंद

0

गोविंदा के फैंस उनकी तबीयत को लेकर परेशान हैं.

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मंगलवार को हादसे के शिकार हो गए थे. उनके पैर में गोली लग गई थी. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में अब सुधार है. गोविंदा से अस्पताल में मिलने के लिए कई सेलेब्स पहुंचे थे. इसमें से एक शत्रुघ्न सिन्हा भी हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने गोविंदा से मिलने के बाद मीडिया में उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था. साथ ही गोली चलने को लेकर जो कई थ्योरी सामने आ रही हैं उस पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने सबकी बोलती बंद कर दी है.

गोविंदा से अस्पताल में मिलने के लिए जैकी भगनानी, डेविड धवन समेत कई कलाकार पहुंचे थे. उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गोविंदा से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से आकर बात की और उनका हाल-चाल बताया.

कैसी है गोविंदा की तबीयत
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- वो अब स्टेबल हैं, उनकी कंडीशन बेहतर है. ये एक एक्सीडेंट था. दुर्घटनाओं में कोई शक-शुबहा नहीं होता…उनका इलाज किया गया.’ बता दें गोविंदा के इस एक्सीडेंट के बाद से सवाल उठ रहे थे कि गोली कैसे चली? अचानक ये हादसा कैसे हो गया. शत्रुघ्न सिन्हा ने इन्ही सवालों पर अपने जवाब से विराम लगा दिया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि गोविंदा को जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी.

गोविंदा के पैर में लगी थी गोली
बता दें मंगलवार की सुबह पौने पांच बजे गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी. वो अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. उस समय गलती से मिसफायर हो गया था. गोविंदा कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे उस दौरान ये हादसा हुआ था. पैर में गोली लगने के बाद काफी खून बह गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गोविंदा ने शेयर किया था वॉइस नोट
एक्सीडेंट के बाद गोविंदा ने एक वॉइस नोट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत अब कैसी है. उन्होंने कहा था-नमस्कार, प्रणाम मैं हूं गोविंदा. आप सभी के आशीर्वाद और मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मैं ठीक हूं. गोली लगी थी पर अब वो निकाल दी गई है. मैं यहां के डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं और आप सभी लोगों की प्रार्थनाएं का धन्यवाद.

पिछला लेखपंजाब के फिरोजपुर में AAP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई घायल
अगला लेखAmritsar में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश, महिला ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे