पंजाब सरकार के बिजनैस ब्लास्टर्स प्रोग्राम ने सरकारी स्कूलों के छात्रों में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है।
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार को बताया कि पंजाब सरकार ने नवम्बर 2022 में यंग एंटौन्योर प्रोग्राम स्कीम के तहत स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के माध्यम से बिजनैस ब्लास्टर्स प्रोग्राम शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि 52,050 छात्र (जो अब 12वीं कक्षा में हैं) विभिन्न व्यापारिक विचारों पर काम कर रहे हैं, जिन्हें सीड मनी प्रदान करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए 10 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि जारी कर चुकी है और अपने उद्यमी सफर की शुरूआत कर सकें। 1 अक्तूबर 2024 तक, 46,910 छात्रों के बैंक खातों में 9,38,20,000 रुपए की सीड मनी जमा कर दी गई है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।