दुबई में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड इस वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच खेल रहे थे।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभी शुरू हुआ ही है कि दूसरे ही दिन एक बड़ा बवाल हो गया और इसकी शिकार बनी टीम इंडिया. यूएई में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के चौथे मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपने पहले मैच में आमने-सामने थीं. दुबई में हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की।
भारतीय टीम की बॉलिंग के दौरान ही एक ऐसा विवाद हो गया, जो आज से पहले शायद ही कभी वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में देखा गया हो. अंपायर की एक गलती के कारण टीम इंडिया के हाथ से एक विकेट फिसल गया, जिसके कारण मैदान पर बवाल मच गया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी देर तक बहस करती रहीं, जबकि भारतीय कोच भी ड्रेसिंग रूम से उतरकर फोर्थ अंपायर से सवाल करने लगे।
एक रन आउट पर हुआ बवाल
शुक्रवार 4 अक्टूबर को दुबई में हुए इस मुकाबले की पहली पारी में ये सारा विवाद हुआ. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. उसकी पारी के 14वें ओवर में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थीं. उनके ओवर की आखिरी गेंद को न्यूजीलैंड की बल्लेबाज एमेली कर्र ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेल दिया और तेजी से एक रन पूरा कर लिया।
वहां भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर फील्डिंग कर रही थीं लेकिन उन्होंने तुरंत गेंद नहीं फेंकी. ये देखकर न्यूजीलैंड की दोनों बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन हरमनप्रीत ने सीधा विकेटकीपर के पास गेंद फेंकी, जिसने एमेली को रन आउट कर दिया।
बस यहीं पर सारा विवाद हुआ. न्यूजीलैंड की बल्लेबाज जब पवेलियन लौट रही थीं तो फोर्थ अंपायर ने उन्हें बाउंड्री के पास ही रोक लिया और वापस जाने को बोल दिया. ये देखकर भारतीय खिलाड़ी चौंक गए और अंपायर से सवाल करने लगे।
असल में मामला ये था कि जब दोनों खिलाड़ियों ने एक रन लिया था, तभी अंपायर ने गेंदबाज दीप्ति शर्मा को उनकी कैप वापस लौटाई और इसे ओवर खत्म होने की घोषणा मान लिया. इसी आधार पर अंपायर ने ‘डेड बॉल’ घोषित करते हुए रन आउट को खारिज कर दिया।
कोच और कप्तान का फूटा गुस्सा
बस फिर क्या था, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायरों से सवाल-जवाब करने लगी. भारतीय खिलाड़ियों ने भी अंपायरों को घेर लिया. वहीं टीम के हेड कोच अमोल मुजूमदार भी ड्रेसिंग रूम से उतरकर बाउंड्री के पास आ गए और फोर्थ अंपायर से सवाल करने लगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
अगर बल्लेबाज रन ले रहे थे तो ओवर खत्म होने का ऐलान कैसे हो सकता है. काफी देर तक उनकी फोर्थ अंपायर से बहस हुई, जबकि मैदानी अंपायरों के जवाब से असंतुष्ट होकर हरमनप्रीत और उप-कप्तान भी बाउंड्री के पास जाकर फोर्थ अंपायर से सवाल करने लगे।
फिर मिला इनाम
रिप्ले देखकर साफ नजर आ रहा था कि अंपायर ने जल्दबाजी में ओवर की घोषणा कर दी और फिर जब न्यूजीलैंड की बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़े तो उन्हें रोका भी नहीं. ऐसे में टीम इंडिया को मेहनत से मिला विकेट छीना जाना किसी को भी रास नहीं आया।
हालांकि न्यूजीलैंड को भी दूसरा रन नहीं मिला और सिर्फ पहला रन ही गिना गया. फिर भी टीम इंडिया को मजबूरी में इस फैसले को मानना पड़ा. अब इसे कर्मों का फल कहें या कुछ और, अगले ओवर की दूसरी गेंद पर ही एमेली कैच आउट हो गईं और भारतीय टीम को उसका इनाम मिल गया।