होम latest News पंजाबी गायक Ammy Virk के पिता Kuljit Singh चुने गए सरपंच ,गांव...

पंजाबी गायक Ammy Virk के पिता Kuljit Singh चुने गए सरपंच ,गांव में खुशी का माहौल

0

गांव लोहार माजरा ने सर्वसम्मति से कुलजीत सिंह को सरपंच चुना।

पंजाबी अभिनेता और गायक एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को नाभा ब्लॉक के लोहार माजरा गांव के निवासियों ने सर्वसम्मति से सरपंच चुना है। गांव में खुशी का माहौल है। गांव लोहार माजरा ने सर्वसम्मति से कुलजीत सिंह को सरपंच चुना है। एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह पहले भी गांव में समाज कल्याण के काम करते रहे हैं और अब ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

इस मौके पर एमी विर्क के परिवार और ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। नाभा जिले का लोहार माजरा गांव एमी विर्क के नाम से मशहूर है और अब उनके पिता को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है। रिपोर्टर्स से बात करते हुए एमी के पिता सरपंच कुलजीत सिंह ने कहा, “यह फैसला ग्रामीणों ने लिया है। हम गांव में नेतृत्व करते रहे हैं और पहले भी गांव के काम किए हैं और अब फैसला गांव वालों ने लिया है। मैं गांव के लिए पूरी लगन से काम करूंगा और गांव की सूरत बदलूंगा।”

पिछला लेखCanada में Work Permit के लिए पास करना होगा english language test, नए नियम 1 नवंबर से लागू
अगला लेखएसएएस नगर जिले की मंडियों में धान की खरीद शुरू, कुराली मंडी में DC ने शुरू की खरीद