होम latest News Jalandhar नगर निगम का अवैध निर्माण पर शिकंजा, Building Branch ने...

Jalandhar नगर निगम का अवैध निर्माण पर शिकंजा, Building Branch ने 5 अवैध दुकानों को किया सील

0

 नगर निगम Jalandhar की अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

Municipal Corporation Jalandhar की अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। जहां, देर रात नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने यूनिवर्सिटी रोड लद्देवाल स्थित सिटी व्यू कॉलोनी के बाहर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफीस सहित 5 अवैध दुकानों को सील किया है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण के तहत चल रही इमारतों के मालिकों को नोटिस दिया गया था।

उन्हें निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने निर्देशों और नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। अब Municipal Corporation Commissioner के आदेश पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू की गई है। नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने यूनिवर्सिटी रोड, व्यू कॉलोनी के बाहर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफीस सहित 5 अवैध दुकानों को सील किया है।

पिछला लेखLudhiana में Health Department टीम ने की कार्रवाई, एक दुकान से बड़ी मात्रा में नकली पनीर किया बरामद
अगला लेखTwisted Twins और एक भयंकर पुलिसवाला – Netflix ने ‘Do Patti’ का ट्रेलर किया जारी