Police के अनुसार केस में Lawrence Bishnoi, बिल्डर माफिया और राजनीतिक रंजिश समेत अलग-अलग एंगलों से जांच की जा रही है।
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद Pappu Yadav ने मुंबई Baba Siddiqui हत्याकांड में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। इस पूरे मामले में मुंबई की कानून व्यवस्था और सरकारों को कटघरे में खड़ा करते हुए सांसद ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है, एक अपराधी जेल में बैठ प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहा है। एक अपराधी जेल से लोगों को मरवा रहा है और सब मूकदर्शक बने बैठे हैं।
सांसद ने आगे कहा कि कभी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या तो कभी किसी नेता की हत्या कर Lawrence Bishnoi सबकी नाक में दम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कानून उन्हें अनुमति दे तो वह लॉरेंस के पूरे नेटवर्क को महज 24 घंटे में खत्म कर देंगे।
चौथे आरोपी की हुई पहचान, 15 टीमें धरपकड़ के लिए दे रही दबिश
पुलिस ने Baba Siddiqui हत्याकांड में चौथे आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद जीशान नामक ये आरोपी भी वारदात में शामिल है। जिसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। बता दें मुंबई क्राइम ब्रांच की 15 टीमें इस मामले में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही हैं।
पुलिस के सामने ये बड़े सवाल?
रविवार रात Baba Siddiqui के पार्थिक शरीर को सुपुर्द ए खाक करने से पहले उनके घर के बाहर जनाजे की नमाज अदा की गई। मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी तलाश रही है। पुलिस के अनुसार केस में Lawrence Bishnoi, बिल्डर माफिया और राजनीतिक रंजिश समेत अलग-अलग एंगलों से जांच की जा रही है।
शूटरों से किसने संपर्क किया? उन्हें हथियार कहां और किसने मुहैया करवाए? और इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है? जल्द ही इन सबकी कड़ी जोड़ कोर्ट में चार्जशीट दायर की जाएगी। बता दें मामले में आरोपी गुरुमेल 21 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर है और धर्मराज 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में रहेगा।