होम latest News Punjab Panchayat Elections: कृषि मंत्री के भतीजे भी लड़ रहे हैं सरपंच...

Punjab Panchayat Elections: कृषि मंत्री के भतीजे भी लड़ रहे हैं सरपंच का Election, दांव पर लगा है बहुत कुछ

0

Punjab के कृषि मंत्री Gurmeet Singh Khuddian के भतीजे Rupinder Singh Sidhu खड़े हुए है।

Punjab  में इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है। इस चुनाव में राज्य के कृषि मंत्री Gurmeet Singh Khuddian के भतीजे Rupinder Singh Sidhu खड़े हुए है। Rupinder Singh Sidhu अपने पैतृक गांव Khuddian गुलाब सिंह से सरपंच पद के लिए मैदान में उतरे हैं। यह गांव लांबी विधानसभा क्षेत्र में आता है, जिसका प्रतिनिधित्व खुद कृषि मंत्री Gurmeet Singh Khuddian करते हैं। ऐसे में ये चुनाव उनके लिए बहुत खास है।

कृषि मंत्री का भतीजा

Rupinder  (54) ने 12वीं तक पढ़ाई की है और इससे पहले वह गांव की सहकारी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनके दादा और मंत्री गुरमीत सिंह खुद्डियां के पिता सगे भाई थे। इस तरह से वह Gurmeet Singh Khuddian के भतीजे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री उनका समर्थन कर रहे हैं और गांव में वोट मांग रहे हैं। अब तक ग्राम पंचायत के 8 सदस्यों में से एक निर्विरोध चुना गया है।

अकाली दल का उम्मीदवार

वहीं चुनावी मैदान में Rupinder  के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (SAD) के उम्मीदवार Sukhdarshan Singh Sidhu उर्फ ​​थाना चुनाव लड़ रहे हैं। हैं। सुखदर्शन ने कहा कि मैं बादल परिवार द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर निवासियों से वोट मांग रहा हूं। इसके अलावा, मैं हमेशा गांव में सक्रिय रहा हूं। निवासियों ने एक बैठक की थी और मुझे चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया था। ट्रैक्टर मेरा चुनाव चिन्ह है।

पिछला लेखJammu-Kashmir के डोडा में पहुंचे Punjab सीएम Bhagwant Mann, विपक्ष के नेताओं पर साधा निशाना
अगला लेखMumbai में हुई Underworld की वापसी? Baba Siddiqui की हत्या के बाद पूर्व Crime Branch Commissioner ने बताया सच