होम latest News 13225 ग्राम पंचायतें, 1.33 करोड़ वोटर्स और…Punjab में आज Voting जारी, जानें...

13225 ग्राम पंचायतें, 1.33 करोड़ वोटर्स और…Punjab में आज Voting जारी, जानें कब घोषित होंगे परिणाम

0

Punjab के 13,225 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है।

Punjab में आज पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। राज्य के 13,225 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो शाम चार बजे तक चलेगी। शाम को ही चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। चुनाव में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सरपंच के लिए वोट पर्ची गुलाबी रंग की दी जा रही है और पंच के लिए सफेद रंग की पर्ची दी जा रही है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

अधिकारियों ने बताया कि Punjab में ग्राम पंचायतों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया और शाम 4 बजे तक चलेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मतदान के बाद मतदान केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव के लिए राज्य में 19,110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1,187 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।

9,398 ग्राम पंचायतों का चुनाव

एक अधिकारी के अनुसार 9,398 ग्राम पंचायतों में ‘सरपंच’ का चुनाव करेंगी। सरपंच पद के लिए 3,798 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। सरपंच पद के लिए 25,588 उम्मीदवार और पंच पद के लिए 80,598 उम्मीदवार मैदान में हैं। कई मतदान केंद्रों के बाहर सुबह ही बुजुर्ग, महिलाएं और युवा कतारों में खड़े देखे गए हैं। इस चुनाव के लिए कुल 1.33 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। वहीं करीब 96,000 कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

सीएम मान की अपील

बता दें कि बीते दिन Punjab के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने लोगों से स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पिछले महीने विधानसभा द्वारा पारित पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2024 के परिणामस्वरूप ये चुनाव राजनीतिक पार्टियों के चिन्ह के बिना हो रहे हैं।

पिछला लेखDiwali-छठ पर Vande Bharat से नई Delhi-Patna के बीच कीजिये ‘प्रीमियम सफर’,Tejas Special भी चलेगी
अगला लेखPunjab CM भगवंत मान ने High Court का जताया आभार, कहा- आपके कारण ही हो रहे पंचायत चुनाव मतदान