होम latest News Kulhad Pizza Couple की जान को खतरा, सुरक्षा के लिए High Court...

Kulhad Pizza Couple की जान को खतरा, सुरक्षा के लिए High Court से लगाई गुहार

0

Kulhad Pizza Couple इन दिनों फिर चर्चा में आ गया है।

मशहूर Kulhad Pizza Couple ने अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया है। कपल ने Punjab and Haryana High Court में अपनी सुरक्षा को लेकर याचिका डाली है और जान-माल की सुरक्षा मांगी है। बीते दिनों बाबा बुड्ढा दल के निहंगों ने Kulhad Pizza Couple के रेस्टोरेंट के बाहर आकर हंगामा किया था और अल्टीमेटम भी दिया।

कपल ने हंगामे के बाद जारी की थी वीडियो

इसके बाद Kulhad Pizza Couple ने सोशल मीडिया वीडियो जारी की थी। जिसमें सहज अरोड़ा ने कहा कि पिछले 2-3 दिन से सवाल उठ रहे हैं कि मैं दस्तार सजा सकता हूं या नहीं, इस चीज का जवाब लेने के लिए मैं पूरे परिवार समेत जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब जाकर एक अर्जी दूंगा। जहां मैं गलत हूं तो मुझे सजा दी जाए, मुझे पूरा विश्वास है कि हमें इंसाफ दिलवाया जाए। हमारी सिखों की सर्वोच्च संस्था ही सही और गलत का ठीक चुनाव कर सकती है।

Police और Shri Akal Takht से भी मांग चुके हैं सुरक्षा

Sehaj Arora ने आगे कहा कि मैं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार यह भी कहना चाहूंगा कि हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए। प्रशासन से भी यही मेरी अपील है कि वह हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। बार-बार हमारे रेस्टोरेंट के बाहर इस तरह का माहौल न बने, हमें हरासमैंट न महसूस करनी पड़े। 

निहंगों ने 18 October तक का दिया है Ultimatum

निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे।  निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल को 18 अक्टूबर तक अपने सभी वीडियो डिलीट करने को कहा है और अगर वह ऐसा नहीं करते तो वह खुद एक्शन लेंगे।

पिछला लेखHaryana में CM कौन? सामने आए 3 बड़े नाम; नायाब सैनी इस मामले में पिछड़े
अगला लेखPushpa 2 का मास्टर प्लान तो अब आया है, ट्रेलर के बाद होगा असली धमाका!