होम latest News Jalandhar Commissionerate Policeकी बड़ी कार्रवाईः बंबीहा-कौशल गैंग के मुख्य 5 सदस्य काबू,...

Jalandhar Commissionerate Policeकी बड़ी कार्रवाईः बंबीहा-कौशल गैंग के मुख्य 5 सदस्य काबू, अवैध हथियार बरामद

0

पंजाब की जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बंबीहा-कौशल गैंग के मुख्य 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पंजाब की जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बंबीहा-कौशल गैंग के मुख्य 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिनसे अवैध हथियार भी बरामद किया है। यह कार्रवाई जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने की है। जिसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स पर शेयर करते हुए दी है।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर और 15 कारतूस बरामद, जो मध्य प्रदेश के है। काबू किये गये आरोपी जबरन वसूली, हत्या, हथियार आपूर्ति जैसे संगठित अपराध में शामिल संदिग्ध। उनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले लंबित हैं।
पिछला लेखDGP Gaurav Yadav लगातार एक्शन मोड़ में, देर रात पहुंचे लुधियाना, स्पेशल नाकाबंदी की चेक
अगला लेखआराेपी काे गिरफ्तार करने आई पुलिस पर हुआ हमला…पुलिसकर्मी की फाड़ी वर्दी और हुई हाथापाई