होम latest News BSF ने पठानकोट के तरना नाले में तैरती संदिग्ध पाकिस्तानी नाव को...

BSF ने पठानकोट के तरना नाले में तैरती संदिग्ध पाकिस्तानी नाव को किया जब्त

0

वहीं मौके पर पहुंचे बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भारत में तरना नाले में बहकर आई नाव को जब्त किया।

जिले में बीएसएफ के जवानों को सूत्रों से मिली जानकारी के तहत पठानकोट जिले के बमियाल सेक्टर में पड़ती टिंडा पोस्ट के पास से बहते तरना नाले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव तैरती मिली। वहीं मौके पर पहुंचे बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भारत में तरना नाले में बहकर आई नाव को जब्त किया। बता दें कि नाव खाली बताई जा रही है। हालांकि मामले की जांच जारी है और अभी कोई भी अधिकारी पुष्टि करने को तैयार नहीं है।

पिछला लेखआराेपी काे गिरफ्तार करने आई पुलिस पर हुआ हमला…पुलिसकर्मी की फाड़ी वर्दी और हुई हाथापाई
अगला लेखIndigo-Vistara और Air India की 30 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी, एक सप्ताह में 120 तक पहुंचा आकंड़ा