Diwali की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस थी
पंजाब में 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी। इसी के साथ ही पंजाब सरकार ने इस पशोपेश को खत्म कर दिया है कि दिवाली 31 अक्टूबर को है या 1 नवंबर को। 31 अक्टूबर वीरवार के दिन पूरे राज्य में छुट्टी रहेगी।
1 नवंबर को भी रहेगी छुट्टी
इसके साथ ही पंजाब में 1 नवंबर को भी छुट्टी रहेगी। क्योंकि दिवाली के अगले दिन सृष्टि का निर्माण करने वाले विश्वकर्मा भगवानन की पूजा की जाती है। इस दौरान राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।
दिवाली को लेकर लोग असमंजस में थे
दरअसल दिवाली की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस थी कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को है या 1 नवंबर को। लोगों की असमंजसता को काशी के विद्वानों ने दूर किया। उन्होंने फैसला किया कि दिवाली पूरे देश में 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी। यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।