होम latest News Amritsar में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच Encounter, 2 बदमाश हथियारों के...

Amritsar में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच Encounter, 2 बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार

0

Commissionerate Police और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई।

Commissionerate Police और गैंगस्टरों के बीच तारा वाला पुल के पास गुरुवार की तड़के 4:00 बजे मुठभेड़ हुई। जिसमें एक तस्कर को गोली लागी और एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि डिलीवरी करने आये युवकों की पुलिस ने घेराबंदी कर दी जैसे ही तस्करों को इसका आभास हुआ तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी जवाबी कार्रवाई पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। तस्कर के गोली लागी और एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन बदमाशों ने शुक्रवार की रात सुंदर नगर इलाके में रहने वाले सोडा कारोबारी जसदीप सिंह के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। वारदात के बाद गोली चलाने वालों की जिम्मेदारी सट्टा नौशेरा गैंगस्टर ने ली थी। सट्टा दशहरा पुर्तगाल में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुर का राइट हैंड है। वारदात के बाद से पुलिस लगातार इनका पीछा कर रही थी।

मंगलवार की देर रात इन बदमाशों के न्यू अमृतसर के पास होने की लोकेशन पता चली थी। इसके बाद पुलिस ने सारे शहर में नाकाबंदी कर दीl जैसे ही वीरवार तड़के आरोपित बाइक पर सवार होकर शहर से बाहर निकलने लगे तो पुलिस ने इन्हें तारा वाला पुल के पास घेर लिया।

पिछला लेखCM Mann का Bathinda दौरा, शहीद Ravinder Singh Smart School की नई मंजिला इमारत का करेंगे उद्घाटन
अगला लेखJalandhar ग्रामीण पुलिस ने सुलझाया Bhogpur Murder Case, मुख्य आरोपी Chandigarh Airport से गिरफ्तार