होम latest News School Van का टायर फटने से बड़ा हादसा….1 बच्चे की हुई मौत,...

School Van का टायर फटने से बड़ा हादसा….1 बच्चे की हुई मौत, 3 घायल

0

श्री मुक्तसर साहिब के नजदीकी गांव मल्लां की एक निजी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।

श्री मुक्तसर साहिब के नजदीकी गांव मल्लां की एक निजी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में दो शिक्षक और 4 बच्चों समेत वैन चालक घायल हो गये।
घायलों की हालत गंभीर होने के कारण बठिंडा रेफर कर दिया गया। गंभीर चोट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार स्कूल वैन एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बच्चों को वापस स्कूल ले जा रही थी। टायर फटने के कारण यह स्कूल वैन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।
हादसा मल्लन गांव के पास हुआ। दुर्घटना के समय वैन में करीब 30 बच्चे सवार थे। इस वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भेजा।
बता दें कि बठिंडा में उपचाराधीन एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। उपचाराधीन एक बच्चा जसकमल सिंह स्कूल का छात्र था। कोटभाई थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिछला लेखशौक की वजह से Matthew Hayden की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना
अगला लेखAamir Khan की बहन Nikhat Khan नए शो ‘दीवानियत’ में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका