होम latest News Sonu Nigam पर बीच कॉन्सर्ट में हमला! परफॉर्मेंस देते हुए सिंगर के...

Sonu Nigam पर बीच कॉन्सर्ट में हमला! परफॉर्मेंस देते हुए सिंगर के साथ हुई बदसलूकी

0

सोशल मीडिया पर Sonu Nigam का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बीते कुछ दिनों में कई बार ये सुनने को मिला है कि लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर्स के साथ बदतमीजी हुई। कुछ दिनों पहले करण औजला के साथ स्टेज पर कुछ ऐसा ही हुआ था। वहीं, अब फेमस सिंगर सोनू निगम के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। जी हां, सोनू के साथ हुई बदतमीजी का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

सोनू निगम के साथ बदसलूकी

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोनू निगम स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं, तभी अचानक से एक शख्स स्टेज पर आता है और सोनू की ओर बढ़ता है। वीडियो में देखने में लग रहा है कि शख्स नशे में है और सिंगर को खींचने या मारने के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन तभी सिंगर एक दम से पीछे हटते हैं और वहां मौजूद सिक्योरिटी गॉर्ड तुरंत स्टेज पर आते हैं और शख्स की जमकर कुटाई कर देते हैं।

सिक्योरिटी ने लिया एक्शन

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गॉर्ड शख्स को मारते-मारते स्टेज से नीचे तक ले जाते हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि ये बहुत शानदार था। दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत बढिया, सुर खराब नहीं होने दिया। तीसरे यूजर ने कहा कि ध्यान रखो सोनू जी। इस तरह कमेंट्स करके यूजर्स सोनू की तारीफ कर रहे हैं।

सोनू ने नहीं छोड़ा गाना

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक और खास बात है, जिसकी वजह से भी लोग सोनू की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, जैसे ही अचानक से शख्स सोनू की ओर बढ़ता है, तो सोनू ने गाना नहीं छोड़ा और ना ही गुस्सा किया बल्कि वो गाते रहे और झट से कूदकर दूसरे ओर चले गए। इस बीच में एक सेकंड के लिए भी सोनू का सुर खराब नहीं हुआ और वो लगातार अपना काम करते रहे।

निक के साथ भी हुआ था ऐसा ही कुछ

इसको लेकर सोनू की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले निक जोनस के कॉन्सर्ट में भी ऐसा ही कुछ हुआ था। निक के माथे पर बीच कॉन्सर्ट में किसी ने लेजर लाइट साधी, तो निक स्टेज छोड़कर वहां से भाग गए थे, जिसको लेकर निक के फैंस चिंता में आ गए थे कि आखिर ऐसा किसने किया और क्यों।

पिछला लेखKerala Temple Accident: मंदिर में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा, 150 से ज्यादा लोग घायल
अगला लेखस्वास्थ्य क्षेत्र को PM मोदी की बड़ी सौगात…आज करेंगे 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ