होम latest News Petrol-Diesel पर मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट! 5 रुपये तक घटेंगी कीमतें

Petrol-Diesel पर मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट! 5 रुपये तक घटेंगी कीमतें

0

मोदी सरकार ने Petrol-Diesel की कीमतें कम करने का फैसला लिया है।

मोदी सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने एक खास निर्णय लिया है, जिससे पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 5 रुपये तक की कमी आएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। दरअसल, सरकार ने डीलर कमीशन में संशोधन और अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद रिफाइनरियों को ट्रेन, सड़क मार्ग से आसानी से जोड़ा जा सकेगा। जिससे एक स्टेट से दूसरे स्टेट में ऑयल सप्लाई आसान होगी। इससे खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में कीमतों में कमी आएगी। चुनावी राज्यों को छोड़कर ये फैसला बुधवार से ही देशभर में लागू हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात। सात साल से चली आ रही डिमांड हुई पूरी! उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय लिया गया है। इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल और सस्ता होगा।
निर्णय का इस तरह होगा असर 
केंद्रीय मंत्री ने इस निर्णय को उदाहरण से समझाते हुए लिखा- ओडिशा के मलकानगिरी में कुननपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये कम हो जाएगी। जबकि डीजल की कीमत क्रमशः 4.45 रुपये और 4.32 रुपये कम होगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत में 2.09 और डीजल की कीमत में 2.02 की कमी आएगी। डीलर कमीशन में बढ़ोतरी से लगभग 7 करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। पिछले सात साल से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलरों और देशभर में 83,000 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशी और आनंद आएगा।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने की पुष्टि 
सरकार के इस ऐलान के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- दीपावली के शुभ अवसर पर एचपीसीएल को 30 अक्टूबर 2024 से प्रभावी डीलर कमीशन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इससे पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इस संशोधन के जरिए एचपीसीएल का लक्ष्य रोजमर्रा के आधार पर हमारे रिटेल आउटलेट्स पर आने वाले लाखों ग्राहकों को लाभ देना है। हमने माल ढुलाई के इंट्रास्टेट राशनलाइजेशन का भी कार्य किया है। जिससे आदर्श आचार संहिता वाले क्षेत्रों को छोड़कर दूरदराज के स्थानों पर ग्राहकों को लाभ होगा।
भारत पेट्रोलियम ने कही ये बात 
वहीं भारत पेट्रोलियम ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। बीपीसीएल ने एक्स पर लिखा- पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ये कल से प्रभावी होगी। यह वृद्धि उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के ग्राहक सेवाओं को बढ़ाने के लिए की गई है। हम पेट्रोल/डीजल में मूल्य असमानताओं को कम करने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई युक्तिकरण की शुरुआत कर रहे हैं। जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा।
पिछला लेखPunjab सरकार ने बदली School Timings,1 नवंबर से आदेश होंगे लागू
अगला लेखVirat से लेकर Rohit तक, 4 बड़े खिलाड़ियों का Mumbai में हो सकता है आखिरी घरेलू टेस्ट