होम latest News Sharda Sinha के निधन के बाद बेटे ने की ‘ Padma Vibhushan’...

Sharda Sinha के निधन के बाद बेटे ने की ‘ Padma Vibhushan’ की मांग

0

बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन के बाद उनके बेटे ने सरकार से गुजारिश की है

फेमस भोजपुरी गायिका और बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का मंगलवार रात को निधन हो गया। इस दुखद खबर ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया। शारदा सिन्हा की गायकी का जादू सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई थी।
उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके निधन के बाद उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार से निवेदन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी मां को सरकार ‘पद्म विभूषण’ जैसे पुरस्कार से सम्मानित करेगी। इसके अलावा उन्होंने मां शारदा सिन्हा के आखिर वक्त की भी कुछ बातों को शेयर किया है।
‘पद्म विभूषण’ से नवाजे जाने की उम्मीद
एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक अंशुमन सिन्हा ने कहा कि उनकी मां को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो था पद्म विभूषण, जो देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
शारदा सिन्हा ने जीवनभर भारतीय संगीत जगत में अपने योगदान से एक अमिट छाप छोड़ी, लेकिन उनके बेटे का मानना है कि उन्हें ये सम्मान जीवित रहते हुए नहीं मिल पाया। अंशुमन ने कहा, ‘हमारे पास कोई शिकायत नहीं है, लेकिन हम यह महसूस करते हैं कि उन्हें पद्म विभूषण मिलना चाहिए था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी मां कभी किसी चीज के लिए शिकायत नहीं करती थीं। हम भी उन्हीं से ये सीखा है कि हमारे पास जो कुछ भी है, उसी में खुश रहना चाहिए। हालांकि हम जानते हैं कि सरकार मृत्यु के बाद किसी को भी सम्मान दे सकती है। अगर मेरी मां को पद्म विभूषण मरणोपरांत मिलता है, तो ये उनके करोड़ों प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी होगी।’
पिछला लेखDonald Trump बने अमेरिकी के 47वें राष्ट्रपति, मिले 277 इलेक्टोरल वोट
अगला लेखAmritsar Police ने एक किलो बर्फ और हेरोइन की जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार