होम latest News Punjab में 100 लाख Metric टन के पार हुई धान की खरीद

Punjab में 100 लाख Metric टन के पार हुई धान की खरीद

0

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने धान की खरीद 100 लाख मीट्रिक टन (LMT) को पार कर लिया है।

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कई परेशानियों के बाद भीधान की खरीद पर एक नया मानदंड स्थापित किया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने धान की खरीद 100 लाख मीट्रिक टन (LMT) को पार कर लिया है।
पंजाब सरकार ने मौजूदा खरीद सीजन के दौरान 185 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करने का लक्ष्य रखा है। राज्य में इस समय करीब 32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती हो रही है, राष्ट्रीय खाद्य भंडार में इन धान का प्रमुख योगदान है।

किसानों को 22047 करोड़ रुपये का भुगतान

इस सीजन के दौरान RBI तरफ से KMS 2024-25 के लिए 41,378 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिटेड (CCL) पहले ही जारी कर दिया गया है। इस बार खुद सीएम मान राज्य में समूचे खरीद और उठान कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे है।
सीएम मान ने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित किया कि किसानों की फसल का एक-एक दाना बिना किसी परेशानी के खरीदा और उठाया जाए।
5 नवंबर तक पंजाब की मंडियों में 110.89 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी, जिसमें से अब तक 105.09 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद की जा चुकी है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को 22047 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

कहां हुई सबसे ज्यादा खरीद

पंजाब में सबसे ज्यादा पटियाला जिले में 9.42 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद हुई है। इसके बाद फिरोजपुर में 8.14 लाख मीट्रिक टन, तरनतारन में 7.26 लाख मीट्रिक टन, जालंधर में 7.16 लाख मीट्रिक टन और संगरूर में 7.10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में धान की सुचारू और परेशानी मुक्त खरीद के लिए प्रतिबद्ध है।
पिछला लेखNia Sharma का सोशल प्लेटफॉर्म पर छलका दर्द, बोलीं- ‘मुझसे कोई प्यार नहीं करता’
अगला लेख‘Global Tourism Map पर चमकेगा Punjab का नाम’ Punjab के पर्यटन मंत्री सोंद बड़ा दावा