होम latest News पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ All-Rounder , Asia Cup...

पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ All-Rounder , Asia Cup में मचाया था तहलका

0

भारत और South Africa के बीच पहला टी20 मैच 8 November को खेला जाएगा। 

भारतीय टी20 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में धमाल मचाने वाले हैं।
इससे पहले टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था। अब भारत इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसके ही देश में हराना चाहेगा।
सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से एक धाकड़ ऑलराउंडर अपना डेब्यू कर सकता है। इससे पहले ये धाकड़ ऑलराउंडर इमर्जिंग एशिया कप 2024 में धमाल मचाकर आ चुका है।

हार्दिक पांड्या को टक्कर देने आया ये खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रमनदीप सिंह को भी चुना गया है। इमर्जिंग एशिया कप 2024 में रमनदीप सिंह टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में भी रमनदीप ने गेंद, बल्ले और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया था।
सेमीफाइनल मैच में रमनदीप ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद तहलका मचाया था। अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रमनदीप ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में दूसरे धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से होने वाली है।

अब कर सकते हैं डेब्यू

अब टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के बाद साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ने वाली है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना टी20 विश्व कप के फाइनल में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारकर खिताब को अपने नाम किया था। अब पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।

टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
पिछला लेख‘चुनाव लड़ने के लिए 4 उम्मीदवार भी नहीं खोज पाए’, अकाली दल पर Punjab CM Bhagwant Maan का हमला
अगला लेखSri Guru Nanak Dev जी के 555वें प्रकाश पर्व की तैयारियां शुरू,14 November को निकाला जाएगा अलौकिक नगर कीर्तन