जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है।
बता दें, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद बृहस्पतिवार शाम मुठभेड़ शुरू हो गई थी। विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद ही संयुक्त अभियान शुरू हुआ था। सुरक्षाबल जब वहां छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई जो आज शुक्रवार सुबह तक जारी है।
कहा जा रहा हैं, कि यहां पर दो से तीन आतंकवादियों का एक समूह फंसा हुआ था, जिनमें से 2 आतंकवादियाें काे ढेर कर दिया गया हैं। सुरक्षाबलों ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया था।