होम latest News Ludhiana में महिला ने प्रेमी की मदद से की पति की हत्या,...

Ludhiana में महिला ने प्रेमी की मदद से की पति की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

0

महिला और उसके प्रेमी के बयानों की जब क्रॉस चेकिंग की गई तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया।

 लुधियाना में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम राजकुमार है। बता दें कि पति की मौत के बाद महिला और उसके साथी ने हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की।
पुलिस टीम ने जब मामले की जांच की तो मामला संदिग्ध लगा। महिला और उसके प्रेमी के बयानों की जब क्रॉस चेकिंग की गई तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया। मृतक के भाई कुलदीप विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके भाई की शादी किरण नाम की महिला से हुई थी।
करीब 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। किरण के अपने रिश्तेदार लवकुश से अवैध संबंध थे। दोनों ने मिलकर राजकुमार की हत्या की योजना बनाई। कुलदीप के मुताबिक पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि किरण अपनी 11 साल की बेटी और लवकुश के साथ कमरे में गई थी।
बेटी तुरंत कमरे से बाहर आ गई। लेकिन किरण और लवकुश 7 से 8 मिनट तक कमरे में रहे। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर किरण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। किरण और उसके प्रेमी लवकुश ने राज कुमार की गला घोंटकर हत्या कर दी।
सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद राज कुमार का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, थाना डाबा की पुलिस ने लवकुश और किरण के खिलाफ धारा 103,3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना डाबा के एसएचओ नरदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है।
पिछला लेखCanada में छात्रों काे बड़ा झटका, तत्काल प्रभाव से स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम कार्यक्रम काे किया समाप्त
अगला लेखNational Highway पर टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 20 यात्री गंभीर जख्मी