होम latest News Punjab : बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर जूता कारोबारी व...

Punjab : बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर जूता कारोबारी व Social media influencer पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मचा हड़कंप

0

शुक्रवार शाम खुड्ड मोहल्ला में हुई वारदात, प्रिंकल ने भी अपनी पिस्टल से चलाई गोलियां।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और जूता कारोबारी प्रिंकल पर शुक्र वार शाम खुड्ड मोहल्ला स्थित उसकी दुकान में घुसकर कुछ लोगों ने ताबड़तोड गोलियां चलाई। वारदात के समय दुकान में प्रिंकल के अलावा उसकी महिला पार्टनर नवजीत कौर, दुकान में काम करने वाले 2 लड़कों के अलावा 3 से 4 लेडीज ग्राहक भी मौजूद थे। प्रिंकल की तरफ से भी अपनी पिस्टल से जवाबी फायरिंग की गई। हमलावरों की गोलियों से प्रिंकल और उसकी पार्टनर घायल हो गए, जबकि जवाबी फायरिंग के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। दोनों तरफ से 2 दर्जन से ज्यादा फायर हुए। इनमें से एक-दो गोलियां सामने वाली दुकानों में शीशों पर भी लगी। भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह ताबड़तोड़ चली गोलियों से लोगों में दहशत फैल गई। घायल प्रिंकल और उसकी पार्टनर को सी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रिंकल के 5 से 6 गोलियां लगीं, जबकि उसकी पार्टनर के 2 गोलियां पीठ पर लगी। प्रिंकल ने इस हमले के पीछे गैंगस्टर ऋषभ बैनीपाल और अपने ससुराल वालों का हाथ बताया है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही डी.सी.पी. जसकिरणजीत तेजा, शुभम अग्रवाल और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर ली है। पुलिस हमलावरों की पहचान लगाने का प्रयास कर रही है। घटना शुक्र वार शाम तकरीबन 6 बजे की है। प्रिंकल खुड्ड मोहल्ला में अपनी जूतों की दुकान पर मौजूद था। दुकान पर उस समय प्रिंकल के साथ उसकी पार्टनर नवजीत कौर बैठी थी। बताया जा रहा है कि प्रिंकल उस समय टैटू बनवा रहा था। इसके अलावा दुकान में काम करने वाले दो युवक और तीन लेडीज ग्राहक मौजूद थे। तभी दो युवक दुकान में घुसे, उनके मुंह रूमाल से ढके थे। आते ही उन लोगों ने प्रिंकल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली प्रिंकल के सिर पर पहनी टोपी के बक्कल में लगी, जबकि नवजीत कौर की पीठ में दो गोलियां लगी। इसके अलावा प्रिंकल की टांग, बाजू के अलावा उसके दिल के पास भी एक गोली लगी। प्रिंकल ने भी अपनी पिस्टल से गोलियां चलाई, जिसके बाद हमलावर अपनी पिस्टल वहां छोड़कर बाहर मौजूद अपने 2 अन्य साथियों समेत मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि भागते हुए भी उन्होंने गोलियां चलाई। दोनों तरफ से हुई इस फायरिंग में एक-दो गोलियां वहां आसपास की दुकानों के शीशों पर भी लगी। इस वारदात के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
दुकान में मौजूद वर्करों और ग्राहकों ने जमीन पर लेटकर बचाई जान
वारदात के समय दुकान पर मौजूद वर्कर संदीप ने बताया कि उस समय उनका मालिक प्रिंकल टैटू बनवा रहा था। तभी युवक अंदर घुसे और फायरिंग शुरू कर दी। संदीप का कहना है कि दुकान में मौजूद लेडीज ग्राहकों और उन लोगों ने जमीन पर लेटकर जान बचाई। उसने बताया कि हमलावरों की तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। इसके बाद वह लोग फरार हो गए।
डी.सी.पी. ने लुधियाना जसकिरणजीत सिंह तेजा ने घटना बारे जानकारी देते बताया कि प्रिंकल का कहना है कि नानू व उसके साथियों ने ही वारदात को अंजाम दिया। उसने इसके पीछे अपने ससुराल के कुछ लोगों पर भी आरोप लगाए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही हमलावर पुलिस हिरासत में होंगे।
पिछला लेखVigilance Bureau ने अवैध खनन करने वाला PrimeVision Company के ठेकेदार को राजस्थान से किया काबू
अगला लेखAmit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, विपक्ष पर साधा निशाना