होम latest News Shaktimaan 2 देख निकला आंखों से ‘खून’, Mukesh Khanna ने तुरंत उठाया...

Shaktimaan 2 देख निकला आंखों से ‘खून’, Mukesh Khanna ने तुरंत उठाया बड़ा कदम

0

बच्चों के Favorite Show ‘Shaktimaan’ ने फिर से दस्तक दी लेकिन दर्शकों को Mukesh Khanna का ये Surprise कुछ खास पसंद नहीं आया

90 के दशक का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ अब फिर से वापसी कर चुका है। हालांकि इस बार मुकेश खन्ना का अंदाज अलग है।
Mukesh Khannaके इस शो ने लाखों दर्शकों का दिल जीता था और हाल ही में जब उन्होंने फिर से शक्तिमान के वापस आने का ऐलान किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मगर सोमवार को एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया जिसने दर्शकों को निराश दिया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Shaktimaan की वापसी से नाखुश दिखे फैंस

बच्चों का ये फेवरेट शो एक बार फिर से वापस तो आया लेकिन जो उम्मीदें फैंस लगा रहे थे वो उनपर खरा नहीं उतर पाया।

दरअसल उम्मीद लगाई जा रही थी कि शो शायद एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में चैनल पर टेलिकास्ट होगा या फिर एक नई कहानी के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और मुकेश खन्ना ने भीष्म इंटरनेशनल नाम के यूट्यूब चैनल पर ही इसका पहला एपिसोड जारी किया, जिसमें वो बच्चों को स्वतंत्रता सैनानियों के बारे में बता रहे हैं। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद काफी निराश दिखे।

Mukesh Khanna ने Youtube पर कमेंट्स किए ऑफ

फैंस की निराशा देख मुकेश खन्ना की टीम ने तुरंत यूट्यूबर पर कमेंट्स ऑफ कर दिए। यूट्यूब पर वीडियो के आते ही फैंस लगातार शो को लेकर अपनी निराशा जाहिर कर रहे थे।
दर्शकों की तरफ से तरह-तरह के कमेंट्स देखे जा रहे थे जिसमें लिखा जा रहा था कि ये तो उनके साथ धोखा हो गया है। बस यही सब देखते हुए मुकेश खन्ना ने तुरंत फैसला लिया वो सभी कमेंट सेक्शन ही ऑफ कर देंगे।

TV पर नहीं Youtube पर आया Shaktimaan

फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं कि 19 साल बाद Shaktimaanछोटे पर्दे पर वापस लौटेगा, लेकिन फैंस को एक और झटका तब लगा जब ये शो टेलीविजन पर नहीं, बल्कि Youtube पर स्ट्रीम हो गया।
साल 1997 से 2005 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ ये शो एक कल्ट क्लासिक शो रहा है और उस समय के बच्चे आज भी इसके फैन हैं। लेकिन अब Shaktimaan का ये नया रूप यूट्यूब पर दिखेगा, जहां लोग इसे ऑनलाइन देख सकेंगे।
पिछला लेखMP Sukhjinder Randhawa की शिकायत के बाद DSP जसबीर सिंह काे हटाने के दिए आदेश
अगला लेखIPL 2025: क्यों जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज