होम latest News IPL 2025: क्यों जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज

IPL 2025: क्यों जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज

0

राजस्थान रॉयल्स ने इस बार जोस बटलर को रिलीज करके हर किसी को हैरान कर दिया।

आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार जोस बटलर भी होने वाले हैं। जी हां ये वही जोस बटलर ने जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए हर सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक भी बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ही बनाए हैं।
लेकिन जब राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट सामने आई तो उसमें बटलर का नाम नहीं था। क्योंकि फ्रेंचाइजी ने इस बार बटलर को रिलीज करने का मन बनाया। राजस्थान रॉयल्स के इस फैसले से फैंस काफी हैरान भी हैं। वहीं अब राजस्थान के इस फैसले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सवाल उठाया है।

बटलर के रिलीज होने पर हैरान आकाश चोपड़ा

राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर को रिटेन किया, जबकि बटलर को रिलीज कर दिया गया। फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर अब काफी बहस छिड़ती हुई दिखाई दे रही है।
इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मैं मानता हूं कि जोस बटलर के पिछले दो साल उतने अच्छे नहीं रहे, लेकिन जब उन्होंने खराब खेला, तो उन्होंने दो शतक बनाए और दोनों ही जीत के लिए। जब​ भी जोस अच्छा करता है, तो वह मैच जीतता है लेकिन उन्होंने उसे जाने दिया। मैं काफी हैरान हूं कि उन्होंने जोस को जाने दिया।”

राजस्थान के लिए शानदार रहे बटलर के आंकड़े

बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए साल 2018 से खेल रहे थे। पिछले 6 सीजन बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है। जिसमें साल 2022 का आईपीएल सीजन बटलर के लिए सबसे बेहतरीन रहा था। आईपीएल 2022 में बटलर ने 17 पारियों में 863 रन बनाए थे।
जिसमें उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। इस सीजन बटलर के बल्ले से 84 चौके और 45 छक्के लगाए थे। अभी तक बटलर ने आईपीएल में राजस्थान के लिए 82 मैच खेले हैं, जिसमें 147.8 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3055 रन बनाए थे। इस दौरान बटलर ने 18 अर्धशतक और 7 शतक लगाए थे।
पिछला लेखShaktimaan 2 देख निकला आंखों से ‘खून’, Mukesh Khanna ने तुरंत उठाया बड़ा कदम
अगला लेखJharkhand की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर